—मोरबी हादसा : पीड़ित परिवारों से मिले मोदी, ली उच्चस्तरीय बैठक
मोरबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी हादसे से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक विस्तृत और व्यापक जांच का आह्वान किया। मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि इस जांच से मिले प्रमुख सबक को जल्द से जल्द अमल में लाया जाना चाहिए।
मोरबी ब्रिज हादसे के दो दिन बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे। यहां उन्होंने सिविल अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। इसके बाद वे अपनों को खोने वाले परिवारों से एसपी ऑफिस में मिले। उन्होंने यहां अफसरों के साथ बैठक भी की। मोरबी आते ही पीएम ने सबसे पहले घटनास्थल पहुंचकर मच्छू नदी पर टूटे ब्रिज का मुआयना किया।
इससे पहले, पीएम मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को अधिकारियों ने राहत अभियान और प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराई गई मदद के बारे में जानकारी दी गई। मोदी ने कहा, समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी। मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे।
–
राहत-बचाव का लिया जायजा, घायलों से की मुलाकात
इससे पहले मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय अस्पताल भी गए जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने राहत और बचाव के काम में शामिल लोगों से बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की। गुजरात के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि रविवार शाम को मोरबी में मच्छु नदी पर हुए केबल पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई जबकि 170 अन्य को इस हादसे के बाद बचाया गया।
–
अभी भी दो लापता
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह भारतीय नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू कर दिया। अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। 125 लोगों की टीम और 12 नावों के साथ गोताखोर तलाशी कर रहे हैं। गुजरात सरकार के मुताबिक, 17 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
–
ओरेवा कंपनी का पोस्टर ढंका
पीएम मोदी के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रशासन ने उस बोर्ड को भी ढक दिया जिस पर ओरेवा कंपनी का नाम लिखा हुआ था। ये वहीं कंपनी है जिसने मोरबी ब्रिज के मरम्मत का काम किया था। पीएम मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया। उनके साथ राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे। उनकी तरफ से अधिकारियों से भी बात की गई है और उन लोगों से भी सवाल-जवाब रहा, जिन्होंने हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया था।

