-कानपुर की घटना
कानपुर। कानपुर से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने पति के सामने पंखे से लटकर फांसी लगाने की कोशिश करती रही। पति उसे बचाने के बजाए वीडियो बनाता रहा। एक बार महिला फांसी लगाने से पहले रुक गई।लेकिन कुछ देर बाद फंदे से लटकर झूल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम शोबिता है। उसकी 4 साल पहले गुलमोहर इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता के साथ शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।
चार साल पहले हुई थी दोनों की शादी
शोभिता के पिता राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि जब हम घर पहुंचे तो बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी. दमाद संजीव उसकी चेस्ट में हमिंग कर रहा था। जब हमने उससे पूछा कि शोभिता ने फांसी कैसे और क्यों लगाई तो उसने अपने मोबाइल का वीडियो दिखाते हुए कह कि पहले भी वो फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी तब मैंने उसको बचा लिया था। वीडियो देख हर कोई हैरत में पड़ गया कि उनकी बेटी फांसी लगा रही थी तब उनका दामाद संजीव उसे बचाने की बजाए वीडियो बना रहा था। राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि वो खुद अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने संजीव को हिरासत में ले लिया है।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                