–भाजपा और कांग्रेस के साथ ही सपा ने भी खोला मोर्चा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करेंसी पर देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश की फोटो लगाने की मांग कर दी है। दिवाली के ठीक बाद केंद्र सरकार से की गई इस मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस और सपा ने भी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने के प्रस्ताव पर विचार करने का आग्रह किया। हालांकि, भाजपा ने केजरीवाल के इस आग्रह की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आगामी चुनावों से पहले अपने पार्टी के ‘भयावह हिंदू विरोधी चेहरे’ को छिपाने की ‘नाकाम कोशिश’ करार दिया। केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।’ केजरीवाल ने कहा था, आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।” मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा था कि वह चलन में मौजूद सभी नोटों को बदलने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका सुझाव है कि हर महीने छापे जाने वाले नए नोटों में भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र शामिल किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा था, इस तरह कुछ अवधि में बड़ी संख्या में इस तरह के नोट चलन में आ जाएंगे। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि उनका सुझाव किसी के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि इंडोनेशिया, जिसकी 85 फीसदी से अधिक आबादी मुस्लिमों की है और जहां दो प्रतिशत से भी कम हिंदू हैं, उसके करेंसी नोटों पर भगवान गणेश का चित्र है। केजरीवाल ने दावा किया कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति से गुजर रही है और आम आदमी को इसकी मार झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने से भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत होकर 82.81 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।
–
इसलिए मन में आया विचार
यह पूछे जाने पर कि उनके मन में संबंधित विचार कैसे आया, केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को दीपावली की पूजा करते समय उनके मन में विचार आया कि भारतीय करेंसी नोटों पर गणेश-लक्ष्मी के चित्र होने चाहिए। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि भारत एक विकसित और समृद्ध देश बने। हमें बड़ी संख्या में स्कूलों, अस्पतालों का निर्माण करना होगा और इसे संभव बनाने के लिए सड़कों और बिजली के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करना होगा।
–
भाजपा बोली-‘यू-टर्न’ की पराकाष्ठा
‘आप’ संयोजक पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा था कि उनकी मांग ‘यू-टर्न’ की पराकाष्ठा है, क्योंकि वह हिंदू होने का ‘प्रयास’ कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि वह पाखंड कर रहे हैं, क्योंकि ‘आप’ सरकार ने हाल ही में पटाखों के साथ दिवाली मनाने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। पात्रा ने हाल ही में एक विवादास्पद धर्मांतरण कार्यक्रम में ‘आप’ नेता राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी का भी जिक्र किया, जहां कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने का संकल्प लिया गया था।
–
भाजपा सांसद ने की आलोचना
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल की इस मांग की आलोचना करते हुए इसे चुनावों से पहले अपने पार्टी के ‘भयावह हिंदू विरोधी चेहरे’ को छिपाने की ‘नाकाम कोशिश’ करार दिया। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने जो कुछ भी कहा है, अगर वह उनके लिए वाकई मायने रखता है तो उन्हें ‘हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने’ के लिए दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और ‘आप’ की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
–
गुजरात की 85% आबादी हिंदू, मुस्लिम 10% से कम
गुजरात में 2011 की जनगणना के मुताबिक 85% से ज्यादा हिंदू आबादी है। वहीं, मुस्लिमों की संख्या कुल आबादी का 10% से कम है। ऐसे में हिंदुत्व कार्ड खेलकर केजरीवाल आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े वर्ग को रिझाने की रणनीति अपना सकते हैं।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                