बेकाबू हुआ किम जोंग, जापान के ऊपर से दाग दी मिसाइल

-हड़कंप मचा, फुमिया किशिदा ने रोकी कई ट्रेनें

उत्तर कोरिया ने अपने हथियारों के परीक्षण की श्रृंखला में एक मिसाइल जापान के ऊपर से दाग दी, जिससे जापान में हड़कंप मच गया। उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर में जापान के ऊपर से इसे दागा। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस मिसाइल टेस्ट की निंदा की है। जापान में अहतियातन कुछ इलाकों में ट्रेनों को रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने 10 दिन में यह पांचवा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है। ऐसी अटकलें हैं कि तानाशाह किम जोंग उन पांच साल में अपने पहले परमाणु परीक्षण के लिए कमर कस रहा है।

22 मिनट हवा में रही मिसाइल

जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने कहा कि मिसाइल ने लगभग 4,000 किलोमीटर तक उड़ान भरी और 1,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई, जो कि लगभग 22 मिनट हवा में रहने के बाद प्रशांत महासागर में गिरी। इसे चीनी सीमा के पास से उत्तर से लॉन्च किया गया था। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि प्योंगयांग अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साझा सैन्य अभ्यासों के देखते हुए अपने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों को आक्रमण के लिए एक पूर्वाभ्यास मानता है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने साझा अभ्यास में शनिवार (1 अक्टूबर) को सशस्त्र बल दिवस मनाते हुए अपने उन्नत हथियारों का अपना प्रदर्शन किया था।

000

प्रातिक्रिया दे