तलाक नहीं लेंगे धनुष और ऐश्वर्या, इसी साल जनवरी में किया था अलग होने का एलान

साउथ अभिनेता धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक यह कपल तलाक नहीं लेगा। धनुष और ऐश्वर्या ने इसी साल जनवरी में अपने तलाक का एलान किया था, लेकिन अब दोनों ने अपना इरादा बदल दिया है। जानकारी के मुताबिक धनुष और ऐश्वर्या अब अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने इस फैसले से पहले दोनों के परिवारों ने रजनीकांत के घर पर एक बैठक की। इस दौरान सभी ने धनुष और ऐश्वर्या के तलाक को रोकने का फैसला किया। साथ ही यह भी तय किया कि कपल अपने रिश्ते पर काम करने की कोशिश करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता रजनीकांत ने अपनी बेटी का घर बचाने के लिए काफी कोशिश की।

गौरतलब है कि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने इसी साल जनवरी में अपने तलाक का एलान किया था। अपने इस फैसले ने कपल से सभी को हैरान कर दिया था। तलाक की घोषणा करते हुए दोनों ने एक संयुक्त पोस्ट भी साझा किया था। इस पोस्ट में लिखा था- हमने 18 साल दोस्त, कपल, माता-पिता के रूप में एक-दूसरे के शुभचिंतक को रूप में बिताए, लेकिन आज हम ऐसी जगह खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है, जिससे हम खुद को बेहतर तरीके से समझने का मौका दे सकें। कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें अकेला छोड़ दें, जिससे हम इस हालत से डील कर सकें।’ बता दें कि इस कपल ने साल 2004 में एक-दूसरे से शादी की थी। ऐश्वर्या और धनुष की पहली मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। अपनी शादी के समय धनुष 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की थी। कपल ने बड़ी ही धूमधाम के साथ तमिल रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी।


प्रातिक्रिया दे