- मूसेवाला केस में होनी थी पूछताछ
चंडीगढ़। गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू चौथी बार पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। टीनू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा था और पुलिस उससे सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेकर जा रही थी। गैंगस्टर दीपक इस समय कपूरथला जेल में बंद था। फिलहाल, अब उसकी तलाश जोरों से की जा रही है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, मानसा के सीआईए इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी में गैंगस्टर दीपक टीनू को लेकर मानसा जा रहे थे, तभी मौका देखकर वह फरार हो गया। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। टीनू मानसा के सीआईए स्टाफ की हिरासत से फरार हुआ है। टीनू 2017 से जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला मर्डर केस की प्लानिंग में आखिरी कॉन्फ्रेंस कॉल लॉरेंस और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ था।
पुलिस इंचार्ज सस्पेंड
पंजाब के डीजी गौरव यादव ने बताया कि,”गैंगस्टर दीपक टीनू जिन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की हिरासत से फरार हुआ है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मानसा के सीआईए इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें, दीपक टीनू हिसार के नारनौंद का रहने वाला है और कई बार पुलिस की नींद उड़ाने के लिए चर्चित है। उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में हत्या, एक्सटॉर्शन सहित करीब 34 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
2017 में अस्पताल से भाग निकला था
इससे पहले टीनू 17 जून 2017 को मेडिकल चेकअप के दौरान, पंचकूला के सिविल अस्पताल से एक सिपाही की आंखों में मिर्ची स्प्रे फेंक कर भाग निकला था। हालांकि, बाद में वह पकड़ा गया था। उसके इसी तरह के पुलिस हिरासत से चकमा देकर भागने के और भी दो मामले हैं।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                