-एयरटेल-जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर
- लेकर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा 200 शहरों में मिलेगी सर्विस
घरेलू टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी बीएसएनएल की यह सर्विस
नई दिल्ली। 5जी को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। अभी 5जी की सर्विस केवल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ही देगी। लेकिन, बीएसएनएल भी जल्द 5जी सर्विस देने वाला है। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के कस्टमर्स को 5जी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा बीएसएनएल की 5जी सर्विस 15 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है। उनके अनुसार, बीएसएनएल की 5जी सर्विस को घरेलू टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। इसका मुकाबला जियो और एयरटेल के 5जी के साथ होगा।
सस्ते होंगे प्लान्स
वैष्णव ने बताया कि अगले 6 महीने में 200 से ज्यादा शहरों में 5जी की सर्विस मिलने लगेगी। अगले दो साल में देश के 80-90 परसेंट जगहों पर इसका कवरेज मिलेने लगेगा। उन्होंने ये भी बताया कि 5जी सर्विस भी सस्ती होगी। एयरटेल और जियो ने बताया कि 5जी की कीमत अभी के 4जी प्लान जैसी ही होगी। लेकिन, फिलहाल प्लान्स से बारे में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर ने जानकारी नहीं दी है। जियो का दावा है कि 5जी प्लान की कीमत पूरी दुनिया से सबसे कम भारत में होगी। जबकि 5जी की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा तेज होगी। आईएमसी 2022 के दौरान एयरटेल की 5जी स्पीड 300Mbps तक जा रही थी. एयरटेल की 5जी सर्विस सबसे पहले 8 शहरों में दी जा रही है। वीआई 5जी के रोलआउट को लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एयरटेल 5जी
एयरटेल देश में 5जी सेवाएं लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बनी है और इसने 1 अक्टूबर को सबसे पहले आठ शहर दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और बेंगलुरु के अलावा चेन्नई, हैदराबाद, नागपुर और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवाएं दे रही है। कंपनी चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने बताया है कि एयरटेल मार्च 2024 तक देशभर में 5जी रोलआउट की प्रक्रिया खत्म करेगी। –
जियो ट्रू 5जी
रिलायंस जियो दीपावली से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से 5जी सेवाओं का आगाज करेगी। कंपनी चेयरमैन आकाश अंबानी ने कन्फर्म किया है कि इस साल के आखिर तक देश के बड़े शहरों और दिसंबर, 2023 तक पूरे देश में सभी यूजर्स को रिलायंस जियो की 5जी सेवाओं का फायदा मिलेगा। –
वोडाफोन आइडिया (वीआई) 5जी
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में 5जी लॉन्च के बाद आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कन्फर्म किया है कि वोडाफोन आइडिया की ओर से 5जी रोलआउट जल्द शुरू होगा। हालांकि, कंपनी ने जियो या एयरटेल की तरह कोई रोलआउट टाइमलाइन या 5जी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है।
–


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                