प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी… देश को मिली तीसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस

  • ‘मेक इन इंडिया’के तहत बनाया गया है इस ट्रेन को

-आयातित ट्रेन से लगभग आधी 100 करोड़ रुपए आई है लागत

-दो ट्रेनों की आमने-सामने से होने वाली टक्कर रोकने लगी है कवच तकनीक

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी नगर से अहमदाबाद के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद ट्रेन में सफर किया। पीएम मोदी के साथ इस यात्रा में रेलवे परिवार के कई लोग, कुछ महिला उद्ममी और युवा भी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के सहयात्री रहे। यह ट्रेन देश की तीसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इस ट्रेन को ‘मेक इन इंडिया’के तहत बनाया गया है। इस ट्रेन के सभी पार्ट्स स्वदेशी हैं जो कि भारत में ही बनाए जा रहे हैं। इसका मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद का किराया 2505 रुपये है।

52 सेकंड में हासिल करती है 100 किमी रफ्तार

गुजरात की राजधानी गांधीनगर से महाराष्ट्र की राजधानी और देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई गई इस ट्रेन में जिसे न्यू वंदे भारत के नाम से जाना जा रहा है, में 16 कोच होंगे। ये ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी। इस ट्रेन का इंजन सेल्फ प्रोपेल्ड है। इसके दरवाजे ऑटोमेटिक हैं। इसमें वातानुकूलित चेयरकार है जो घूमने वाली होगी। ये चेयर 180 डिग्री तक घूम सकती है। ये पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है। ये महज 52 सेकेंड में ही 100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड हासिल कर सकती है।

कवच तकनीक से लैस है यह

गुजरात में चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में पहली बार कवच तकनीक को लॉन्च किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से दो ट्रेनों की आमने-सामने से होने वाली टक्कर जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस तकनीक को देश में ही विकसित किया गया है जिसके कारण इसकी लागत काफी कम है। केन्द्र सरकार द्वारा 2022 के बजट में 2,000 किलोमीटर तक के रेल नेटवर्क को ‘कवच’ के तहत लाने की योजना के बारे में एलान किया गया था।

0000000000

प्रातिक्रिया दे