राष्ट्रपति ने किया सम्मानित… आशा पारेख को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार

नई दिल्ली। गुज़रे ज़माने की बेहतरीन अदाकारा आशा पारेख को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में पारेख को सम्मानित किया। वरिष्ठ अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले यह पुरस्कार पाकर धन्य महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना बहुत बड़े सम्मान की बात है।

नए संसद भवन के शेर आक्रामक नहीं

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें संसद की नई इमारत पर लगे शेरों के डिजाइन पर आपत्ति जताई गई थी। जस्टिस एमआर शाह और कृष्ण मुरारी की बेंच ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि शेर आक्रामक नहीं हैं, लोग कैसे दिखते हैं, यह देखने वालों के नजरिए पर निर्भर करता है।

सलमान के बॉडी डबल को जिम में हार्ट अटैक

मुंबई। बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया। सागर को जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ। इसके तुरंत बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद सागर पांडे को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खान के करीबी रहे सागर पांडे सिनेमा इंडस्ट्री में उनके बॉडी डबल की तरह काम करने के लिए जाने जाते थे। रिपोर्ट्स में उनकी उम्र करीब 40-45 बताई जा रही है।

अग्निवीर रैली को निशाना बनाने आए दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे जैश ए मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को, जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया। खुफिया एजेंसियों से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह पट्टन के येदिपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान, आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया और मुठभेड़ आरंभ हो गई। अभियान लंबा चला और सुबह तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

होटल के कमरे में मॉडल ने की खुदकुशी

मुंबई। उपनगर अंधेरी के वर्सोवा में पेशे से मॉडल 30 वर्षीय महिला ने एक होटल के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतका की पहचान आकांक्षा मोहन के रूप में हुई है। शव बुधवार को बरामद किया गया। पुलिस को अंदेशा है कि उसने अवसाद में आकर आत्महत्या का कदम उठाया क्योंकि सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह खुश नहीं है और शांति चाहती है।

प्रातिक्रिया दे