मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म निकिता रॉय एंड दि बुक ऑफ डार्कनेस की शूटिंग 35 दिनों में पूरी कर ली है। इस फिल्म के जरिए कुश सिन्हा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म की शूटिंग 35 दिनों में पूरी कर ली है।। इस फिल्म का 40 दिनों का शेड्यूल था, लेकिन टीम ने इसे 35 दिनों के रिकार्ड समय में ही पूरा कर लिया। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया गया है। फिल्म में परेश रावल और सुहैल नैय्यर भी अहम भूमिका में हैं। ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ का निर्माण एनवीबी फिल्म्स द्वारा किया गया है, जिसके प्रमुख निकी भगनानी, विक्की भगनानी और अंकुर तकरानी हैं। निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस को वर्ष 2023 में रिलीज किया जाएगा। अब सेट से सोनाक्षी की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फिल्म की जल्दी शूटिंग खत्म होने को सेलिब्रेट कर रही हैं और टीम को केक खिला रही हैं। यह फिल्म एनवीबी के बैनर तले बन रही है।
35 दिन मेें सोनाक्षी ने पूरी की शूटिंग
Related News
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- इसके तहत लिए गए लाभ भी शून्य होंगे बिलासपुर। हाईकोर्ट ने
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को कामयाबी कांकेर बिनागुंडा के जंगल में कंपनी नंबर 05 से
-हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, फैसले पर किसान बोले-अब जाएंगे दिल्ली चंडीगढ़। फरवरी से पंजाब हरियाणा
-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ गए हैं आतंकी हमले -भौगोलिक जानकारी लेने चीनी

