पैगंबर मामला : पत्रकार नाविका कुमार को बड़ी राहत

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार नाविका कुमार को बड़ी राहत दे दी। शीर्ष कोर्ट ने उनके खिलाफ देश के कई राज्यों में दायर एफआईआर दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया। मामले में पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा को भी ऐसी ही राहत पूर्व में दी जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने नाविका कुमार के खिलाफ आठ सप्ताह तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का आदेश भी दिया है, ताकि वह ये एफआईआर निरस्त कराने के लिए उपयुक्त कदम उठा सकें। वह एफआईआर खारिज कराने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट जाने के लिए भी स्वतंत्र हैं। बता दें, नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ जिस टीवी शो में कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थीं, उसका संचालन नाविका कुमार कर रही थीं। इस मामले में नूपूर के साथ ही नाविका कुमार के खिलाफ कई राज्यों में पुलिस केस दर्ज किए गए थे।


अमेरिका से लाई जाएगी 1000 वर्ष पुरानी शिव मूर्ति

चेन्नई। तमिलनाडु के तंजावुर स्थित काशी विश्वनाथ स्वामी मंदिर से 50 साल पहले चोरी हुई शिव जी की कालसंहार मूर्ति को अमेरिका से वापस लाया जाएगा। इसके लिए राज्य पुलिस की सीआईडी द्वारा बनाई मूर्ति विंग ने कानूनी प्रस्ताव व दस्तावेज अमेरिका भेजे हैं। यह मूर्ति एक नीलामी कंपनी क्रिस्टीज द्वारा करीब 35.19 करोड़ रुपये में अपने वेबसाइट पर नीलामी के लिए रखी गई थी। मूर्ति विंग के अनुसार 82.3 सेमी ऊंची यह मूर्ति कांसे की बनी है, इसे वर्ष 1050 की चोल-कालीन माना जा रहा है। इसमें शिव त्रिपुराविजय रूप और विजयी भाव में हैं, उनका एक पांव अज्ञान के प्रतीक एक पराजित बौने अपस्मार पर है। उनका शरीर त्रिभंग रूप में हैं, जिस पर धोती व आभूषण सजे हैं। इसे त्रिपुरांतक मूर्ति भी कहा जाता है। इस मूर्ति की चोरी छह नवंबर 2020 को तब सामने आई जब चेन्नई पुलिस ने मंदिर के कार्यकारी अधिकारी जी सुरेश से एक अन्य मूर्ति की चोरी के बारे में पूछताछ की।


प्रातिक्रिया दे