जिनेवा, 23 सितंबर संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवाधिकार संस्था द्वारा यूक्रेन में मानवाधिकारों के उल्लंघन का पता लगाने के लिए नियुक्त किए गए विशेषज्ञों के दल ने शुक्रवार को कहा कि उसकी शुरुआती पड़ताल में देश में युद्ध अपराध होने के सबूत मिले हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा नियुक्त जांच आयोग के विशेषज्ञों ने अपनी पड़ताल में अभी तक चार क्षेत्रों- कीव, चेर्निहीव, खारकीव और सुमी पर ध्यान केंद्रित किया है। रूस के यूक्रेन पर हमले शुरू करने के करीब सात महीने बाद विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन में पूर्व में हिरासत में लिए गए लोगों से बातचीत का हवाला दिया है जिनके साथ रूस के निरुद्ध केंद्रों में मारपीट हुई, बिजली के झटके दिए गए और जबरन निर्वस्त्र किया गया। आयोग के अध्यक्ष एरिक मूज ने परिषद से कहा, ‘‘हमने जिन क्षेत्रों का दौरा किया वहां बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने का पता चला। आयोग इस समय 16 शहरों और बस्तियों में इस तरह की हत्याओं के मामलों की जांच कर रहा है।” उन्होंने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि युद्ध में किस पक्ष ने ये कथित हत्याएं कीं। मूज ने कहा कि उनके दल को हत्याओं के और भी कई मामलों के प्रामाणिक आरोपों की जानकारी मिली है तथा उन्हें दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने 27 शहरों और बस्तियों तथा कब्रिस्तानों एवं प्रताड़ना केंद्रों का दौरा किया, 150 से अधिक पीड़ितों और गवाहों से बातचीत की और सामाजिक समूहों तथा सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। मूज ने कहा, ‘‘आयोग द्वारा संकलित सबूतों के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया है कि यूक्रेन में युद्ध अपराध हुआ है।” उन्होंने कहा कि टीम ने यूक्रेनी बलों द्वारा रूस के जवानों के खिलाफ बदसलूकी किए जाने की दो घटनाओं का भी अध्ययन किया। मूज ने कहा कि रूस के जवानों द्वारा 4 से 82 साल के लोगों के साथ यौन या लैंगिक अपराध किए जाने का भी पता चला है और इन जवानों की संख्या स्पष्ट नहीं है। टीम ने जून में अपनी 10 दिन की यूक्रेन यात्रा के दौरान बूचा शहर का दौरा किया था जहां यूक्रेनी सैनिकों को रूसी बलों के वापस जाने के बाद सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों के शव पड़े मिले थे। एपी नेत्रपाल अविनाश
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                