महाराष्ट्र पंचायत चुनाव : शिंदे-भाजपा गठबंधन की बड़ी जीत, 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर कब्जा

: 16 जिलों की 547 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को हुआ था मतदान

मुंबई। महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में शिंदे-बीजेपी गठबंधन की बड़ी जीत हासिल हुई है। इस गठबंधन ने राज्य की 50 फीसदी सीटों पर कब्जा कर लिया है वहीं इस चुनाव में एनसीपी दूसरे स्थान पर रही। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के समर्थित 259 उम्मीदवारों और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के समर्थित 40 उम्मीदवारों को राज्य में ग्राम पंचायतों के लिए हाल ही में हुए चुनावों में सरपंच के रूप में चुना गया है। महाराष्ट्र के 16 जिलों की 547 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था। इस दौरान 76 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। ये चुनाव बिना किसी पार्टी के सिंबल के लड़े गए थे इस चुनाव के वोटों की गिनती सोमवार को हुई थी। ग्राम पंचायत चुनावों के चुनाव के अलावा ग्राम सरपंचों के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव भी हुए।

बीजेपी के 259 और शिंदे गुट की शिवसेना के 40 उम्मीदवार जीते

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित 259 उम्मीदवारों को सरपंच के रूप में चुना गया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने आगे दावा किया कि भाजपा के सहयोगी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के समर्थित 40 उम्मीदवारों को भी सरपंच के रूप में चुना गया है।

0000

प्रातिक्रिया दे