आईआरसीटीसी की तैयारी
नई दिल्ली। अब की नवरात्रि पर रेल यात्रियों को व्रत की थाली भी मिलेगी। आईआरसीटीसी ने नवरात्रि के दौरान ट्रेन में यात्रियों को खाने-पीने की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। ट्रेन में सफर करने वाले या व्रत के समय में यात्रा करने के दौरान अब ट्रेन में ही व्रत थाली उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर आईआरसीटीसी ने निर्देश भी जारी कर दिया है। रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को व्रत के दौरान खाने के टेंशन से मुक्त हो जाएंगे। आईआरसीटीसी आपको नवरात्रों की थाली दे रहा है। ये सुविधा 400 स्टेशनों पर उपलब्ध है। इस थाली को मंगाने के लिए यात्री को 1323 पर कॉल कर बुक करना होगा। फिर कुछ ही वक्त के अतंराल पर साफ-सुथरी व्रत की थाली आपकी सीट पर पहुंचा दी जाएगी। इस तरह की व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी।
–
नवरात्रि पर न हो चिंता
आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार झा ने कहा कि नवरात्रि के समय व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने-पीने को लेकर चिंता होती है. इसे ध्यान में रखते हुए व्रत स्पेशल थाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है। इस व्यवस्था को डिमांड के अनुसार आगे भी जारी रखा जा सकता है।
–
व्रत की थाली क्या —
00 99रुपए – फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही
00 99रुपए- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
00 199रुपए- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी
00 250रुपए- पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा.
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                