ट्रेन के डिब्बे पलटे, कई घर तबाह… ताइवान में 24 घंटे के अंदर तीन बड़े भूकंप

-शनिवार से रविवार तक 47 बार कांपी धरती

  • जापान ने जारी किया सुनामी अलर्ट, मानवीय क्षति की खबर नहीं

ताइवान में रविवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। पिछले 24 घंटे में तीन भयानक भूकंप आ चुके हैं। ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है। शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। जो ताइतुंग की सतह से 10 किलोमीटर जमीन के अंदर पैदा हुआ है। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.4 दर्ज की गई थी। भूकंप से मानवीय क्षति की खबर नहीं है। हालांकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में ताइतुंग काउंटी में गुआनशान टाउनशिप के पास था। ताइवान रेल प्रशासन के मुताबिक पूर्वी ताइवान में डोंगली स्टेशन पर ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। यूली में एक स्टोर गिरने से उसमें चार लोग दब गए हैं। उन्हें निकालने का प्रयास जारी है। ब्रिज टूटने की वजह से कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे गिर गईं।

रविवार सुबह तक में 47 झटके

ताइवान के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार रात 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उसके बाद से रविवार सुबह तक में 47 झटके महसूस किए गए।

जापान में ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी

उधर, जापान के मौसम विभाग ने भी 3.2 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी जारी की है। क्योंकि उसके ओकिनावा में भूकंप आ चुका है। तीनों भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किया गया। राजधानी ताइपे में इमारतें थोड़ी देर झूलती रहीं। कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। ताइनान और काओसंग इलाके में भूकंप का ज्यादा असर नहीं रहा।

प्रातिक्रिया दे