इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार पार्श्व गायक शैलेंद्र सिंह और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को 28 सितंबर को लता मंगेशकर की जयंती पर उनकी जन्मस्थली इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजेगी। 1970 और 1980 के दशक में अपने फिल्मी गीतों से श्रोताओं के मन में जगह बनाने वाले शैलेंद्र सिंह को वर्ष 2019 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान मिलेगा। वहीं, 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए संगीत की रचना कर चुके आनंद और मिलिंद को वर्ष 2020 के लिए यह अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
—

