गंभीर मुद्दों से बचने में चीते से भी तेज हैं मोदी : ओवैसी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि गंभीर मुद्दों से बचने के मामले में वह (मोदी) चीते से भी तेज हैं। राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आये ओवैसी ने मोदी को लेकर चीते वाली टिप्पणी ‘हल्के फुल्के’ अंदाज में तब की जब उनसे नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन, 17 सितंबर पर कूना राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने की खबरों के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी बेरोजगारी की बात होने पर तेज भागने में चीते को भी पीछे छोड़ देते हैं। मोदी जी से पूछेंगे कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर गया तो मोदी जी चीते से ज्यादा तेज चले जाएंगे लेकिन चीन पर नहीं बोलेंगे। मोदी जी से बोलेंगे कि पेट्रोल डीजल इतना महंगा हो गया तो वह (तेजी में) चीते को भी मात देंगे। उनकी तेजी इन मामलों में बड़ी है।” उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे कह रहे हैं कि थोड़ा रुकिए … आराम से चलिए और देश को बताइए कि आप कह रहे हैं कि चीन पीछे हट रहा है बताइए कहां हट रहा है। (वह) इस पर बात ही नहीं कहते है।’ इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये चीते यहां जिंदा रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे