लंदन। यूएस ओपन के फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर खिताब अपने नाम करने वाले कार्लोस अल्कारेज अब दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन चुके हैं। स्पेन का यह 19 वर्षीय खिलाड़ी सबसे कम उम्र में टेनिस रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर चुका है। फाइनल में हारने वाले रूड ने भी बड़ी छलांग लगाई है। इन दोनों के अलावा सेमीफाइनल खेलने वाले फ्रांसेस टियाफो भी शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं।
अल्कारेज ने रूड को चार सेट में हराया था
फाइनल में मैच में अल्कारेज ने चार सेट में रूड को हराया था। यह उनका छठा टूर-स्तरीय खिताब है। इसी का फायदा उन्हें टेनिस रैंकिंग में मिला है। हालांकि, यह पहले ही तय हो गया था कि यूएस ओपन जीतने वाला खिलाड़ी टेनिस में नंबर का स्थान भी हासिल करेगा। अब आधिकारिक तौर पर अल्कारेज ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है।
फ्रांसेस टियाफो पहुंचे 19वें नंबर पर
अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो एटीपी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह अब 19वें नंबर पर हैं। 24 वर्षीय टियाफो ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान उन्होंने राफेल नडाल को भी हराया था। हालांकि, अल्कारेज से वे हार गए थे।
कैस्पर रूड को पांच पायदान का फायदा
फाइनल में जगह बनाने वाले कैस्पर रूड को भी पांच पायदान का फायदा हुआ है। वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टॉमी पॉल, माटेओ बेरेटिनी और करेन खाचानोव को हराया था। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले वह कभी भी यूएस ओपन में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे।
करेन खाचानोव ने 13 पायदान की लगाई छलांग
यूएस ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद 26 वर्षीय करेन खाचानोव ने 13 स्थानों की छलांग लगाई है। खचानोव ने यूएस ओपन हार्ड कोर्ट में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। करेन ने मॉन्ट्रियल चैंपियन पाब्लो कारेनो बुस्टा और वाशिंगटन के टाइटलिस्ट निक किर्गियोस के खिलाफ उत्कृष्ट जीत हासिल की।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                