-केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस एक्सप्रेस’ में अब केंद्रीय कर्मियों को सफर करने का मौका मिलेगा। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। जिस तरह से सरकारी कर्मियों को ‘शताब्दी’ रेलगाड़ी में यात्रा करने का अवसर मिलता था, उसी तर्ज पर मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मियों को ‘तेजस एक्सप्रेस’ में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है। हालांकि वित्त मंत्रालय द्वारा सरकारी कर्मियों के लिए यात्रा के कुछ नियम/शर्तें निर्धारित की गई हैं।
कोरोना काल में लंबे समय तक बंद रही यह ट्रेन
तेजस एक्सप्रेस की शुरूआत 24 मई 2017 को हुई थी। पहले दिन यह गाड़ी मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से गोवा करमाली के बीच चली थी। हालांकि देश की पहली प्राइवेट ट्रेन के तौर पर ‘तेजस एक्सप्रेस’ ने 4 अक्तूबर 2019 को रफ्तार पकड़ी थी। कोरोना महामारी के दौरान यह ट्रेन लंबे समय तक बंद रही थी। इसे अक्तूबर 2020 में दोबारा से चलाने का फैसला लिया गया था। लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई, इन दोनों रेलमार्गों पर तेजस एक्सप्रेस शुरू की गई।
इन लोगों को मिलेगी यात्रा की इजाजत
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग का कहना है कि अब सरकारी कर्मचारी इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। तेजस एक्सप्रेस में केवल उन्हीं कर्मियों को सफर करने की इजाजत मिलेगी जो…
किसी सरकारी दौर पर जा रहे हैं
या फिर उन्हें किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए जाना है।
जिन सरकारी कर्मियों का तबादला हुआ है और उन्हें नई पोस्टिंग वाले स्थान पर ज्वाइन करना है।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                