- पुलिस का इनकार, आप ने कहा- छापेमारी के सबूत देखकर भागोगे तो नहीं
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं। सियासी गर्मी के बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात पुलिस ने उसके अहमदाबाद कार्यालय पर रविवार को छापेमारी की है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को गुजरात में मिल रहे अपार समर्थन को लेकर बहुत परेशान है। आप की गुजरात इकाई ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद छापेमारी की गई।’ आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “आप को गुजरात के लोगों से जो अपार समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा बौखला गई है। गुजरात में आप के पक्ष में तूफान चल रहा है।” उन्होंने कहा, “दिल्ली के बाद गुजरात में भी छापेमारी शुरू हो गई है। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।”
गुजरात पुलिस का इनकार, आप की चुनौती
वहीं इसके बाद गुजरात पुलिस ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर कोई भी छापेमारी नहीं की गई है और न ही किसी से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि आप के खिलाफ कोई जांच भी नहीं की गई है। इसके बाद गुजरात की भाजपा सरकार और अहमदाबाद पुलिस को चुनौती देते हुए आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया,’अगर हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने के लिए तैयार हैं। तो अगर हम रेड के सुबूत रखेंगे, वो फ़िर भाग तो नहीं जाएंगें। भारद्वाज ने आगे लिखा, ‘हमारे लोग उन पुलिसवालों को जानते हैं जो कल रेड मारने आए थे। उनकी लोकेशन हमारे ऑफिस की ही निकलेगी।’
–

