अक्षय कुमार का विज्ञापन, मंत्री गडकरी ने किया शेयर

शिवसेना ने लगाए दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के आरोप

नई दिल्ली। उद्योगपति साइरस मिस्त्री के एक सड़क हादसे में निधन के बाद सड़क सुरक्षा नियमों पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है। इस सिलसिले में अक्षय कुमार का एक विज्ञापन भी आया है, जिसमें वह कार में एयरबैग का महत्व बताते नजर आ रहे हैं। इस विज्ञापन का विरोध हो रहा है। शिवसेना ने लगाए दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया है।

बता दें कि सरकार ने लोगों के बीच 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता लाने के लिए अक्षय कुमार के साथ एक टीवीसी ऐड जारी किया है। एक्टर का यह विज्ञापन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया (एमओआरटीएच) ने जारी किया है। ऐड में अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस वाले की भूमिका में है। इसमें दुल्हन की विदाई का दृश्य दिखाया गया है। पिता द्वारा गिफ्ट में मिली कार में बैठकर विदाई के वक्त दुल्हन व पिता रो रहे हैं। तभी अक्षय दुल्हन के पिता के पास जाकर कहते हैं, ‘ इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं हैं, ऐसे में बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी। इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करता है और बेटी हंसने लगती है। विज्ञापन में ग्राफिक की मदद से कार में 6 एयरबैग की अहमियत भी बताई गई है।

गडकरी ने किया है शेयर

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस विज्ञापन को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।’ गडकरी के इस ट्वीट पर लोग उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के अलावा सड़कों की हालत पर भी गौर करने की सलाह दे रहे हैं। तो वहीं

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, क्या सरकार सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस एड के जरिए दहेज को बढ़ावा दे रहे हैं।’ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा कि भारत सरकार को आधिकारिक रूप से दहेज प्रथा को बढ़ाते हुए देखना बुरा है।

  • 00000000

प्रातिक्रिया दे