19 साल के कार्लोस अल्काराज ने जीता यूएस ओपन

न्यूयार्क। स्पेन के 19 वर्षीय खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में उन्होंने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से हरा दिया। जीत से उत्साहित कार्लोस ने कहा कि यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसका सपना मैंने बचपन से देखा था कि मैं वर्ल्ड नंबर वन बनूं और ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनूं। मैंने अपनी टीम के साथ, अपने परिवार के साथ जितनी मेहनत की है।

माता-पिता और टीम लेती है फैसला

कार्लोस अल्काराज ने कहा कि मैं सिर्फ 19 साल का हूं, इसलिए सभी कड़े फैसले मेरे माता-पिता और मेरी टीम लेती है। यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। इस उपलब्धि के साथ ही वह वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन रहने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

000000

प्रातिक्रिया दे