विश्व कप में भिड़ेंगी आठ टीमें, न्यूजीलैंड की मेजबानी में भारत की नजर पहले खिताब पर

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022  का आगाज शुक्रवार से न्यूजीलैंड में होगा। पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। 31 दिन तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ के टूर्नामेंट में मेजबान सहित वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हिस्स्सा लेंगी। 2019 विश्व कप की तरह इस बार भी टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन लीग के आधार पर किया जा रहा है, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारतीय महिला टीम की कप्तान व अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज की अगुवाई में भारत पहली बार आईसीसी के खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी। भारत ने 2005 और 2017 का फाइनल खेला है। भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। महिला विश्व कप पर सबसे ज्यादा 6 बार कब्जा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों की नजर 7वीं बार ट्रॉफी पर होगी। वहीं पूर्व विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड ने 4 बार फाइनल जीतकर कप अपने नाम किया है। मेजबान न्यूजीलैंड ने 2000 में एक बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ऑस्ट्रेलिया : 2017 के विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार खिताब चूकने के मूड में नहीं है। उसकी नजरें अपने 7वें खिताब पर हैं। रिकॉर्ड पर नजर घुमाएं तो पता चलता है कि वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 30 मुकाबले में सिर्फ 1 में हार झेली है। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज टीम में इलेसे पेरी, एलासा हिले, मेग लानिंग व बेथ मूनी जैसे खिलाड़ियों के पास वनडे का अच्छा खासा अनुभव है और कभी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं। वहीं एशलेग गार्डनर और जेस जोनॉसन लंबे-लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं। 

भारत :  2017 विश्वकप की उपविजेता भारत इस बार जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। कप्तान मिताली और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने पिछला विश्व कप खेला था। टीम में इस बार अनुभव के साथ यवा खिलाड़ियों का तालमेल देखने को मिल रहा है। अभ्यास मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने फॉर्म हासिल करना टीम के लिए अच्छा संकेत है। वहीं युवा खिलाड़ी शेफाली व ऋचा घोष अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाने में माहिर हैं। 

इंग्लैंड : पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम रही है। वह एक बार फिर से खिताब पर कब्जा करना चाहेगी। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज कैट क्रास ने 2019 के बाद से सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं। वहीं टैमी ब्यूमांट भी इस वनडे प्रारूप की मख्य खिलाड़ी हैं। 

न्यूजीलैंड : 22 साल पहले न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट पर कब्जा किया था। सोफी डेविन की अगुवाई में भारत पर 4-1 से जीत हासिल कर टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत हासिल कर बाकी टीमों को संकेत दे दिया है। कीवी के शीर्ष बल्लेबाज काफी प्रभावशाली है। क्रिकेट पंडित न्यूजीलैंड को छुपा रुस्तम मान रहे हैं। 

दक्षिण अफ्रीका : वेस्टइंडीज, पाकिस्तान व भारत के खिलाफ सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की नजरें पहली बार खिताब पर कब्जा करने के लिए उतरेगी। टीम में सुने लुस, लाउरा वोल्वराद्ध, शबीनम इस्माइल खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाकी टीमों को चुनौती देने के लिए तैयार है। 

वेस्टइंडीज : वनडे रैंकिंग के आधार पर विश्व कप में प्रवेश पाने वाली वेस्टइंडीज की टीम में युवा व अनुभवी खिलाड़ियों का आधार है। स्पिनर अनीशा मोहम्मद का यह पांचवां विश्व कप है। वहीं कप्तान स्टाफेनी टेलर मैच जीताऊ पारी खेलने में सक्षम हैं। बड़े शॉट लगाने वालीं डेंड्रा डॉटिन पर भी सभी की नजरें होंगी। उन्होंने हाल ही में वनडे में नाबाद 150 रन की पारी खेली है। 

पाकिस्तान : चार बार विश्व कप खेल चुकी पाकिस्तान महिला की टीम ने 2009 में पांचवें स्थान पर रही थी। यह उसका विश्व कप में सबसे अच्छा परिणाम है। कप्तान बिस्माह मारूफ  की टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज नशरा सुंधू का ओवरऑल प्रदर्शन काफी अच्छा है। पाकिस्तान पर भी सभी की नजरें होंगी। 

बांग्लादेश : विश्व कप टूर्नामेंट में पहली खेल रही बांग्लादेश को प्रवेश वनडे रैंकिंग के आधार पर मिला। निगार सुल्ताना टीम की सबसे अच्छी और मजबूत खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि टूर्नामेंट में टीम अपना प्रभावित खेल दिखाएगी। 

कब-कब होने हैं भारत के मैच:

तारीखदिनटीमसमयजगह
6 मार्चरविवारभारत-पाकिस्तानसुबह 6:30 बजेमाउंट माउंगानुईं
10 मार्चगुरुवारभारत-न्यूजीलैंडसुबह 6:30 बजेहेमिल्टन
12 मार्चशनिवारभारत-वेस्टइंडीजसुबह 6:30 बजेहेमिल्टन
16 मार्चबुधवारभारत-इंग्लैंडसुबह 6:30 बजेमाउंट माउंगानुईं
19 मार्चशनिवारभारत-ऑस्ट्रेलियासुबह 6:30 बजेऑकलैंड
22 मार्चमंगलवारभारत-बांग्लादेशसुबह 6:30 बजेहेमिल्टन
28 मार्चसोमवारभारत-द.अफ्रीकासुबह 6:30 बजेक्राइस्टचर्च

प्रातिक्रिया दे