जर्मनी भेजी जाएगी साइरस के कार की डेटा रिकॉर्डर चिप

-पुलिस ने कार कंपनी से पूछे कई सवाल

मुंबई। पालघर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के वाहन एसयूवी की डेटा रिकॉर्डर चिप डिकोडिंग के लिए जर्मनी भेजी जाएगी। कार निर्माता कंपनी ने पालघर पुलिस को यह सूचित किया है। जर्मनी से डिकोडिंग के बाद एसयूवी के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी। डिकोडिंग के बाद डेटा रिकॉर्डर में वाहन के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। ब्रेक, एयर बैग और अन्य मशीनरी कैसे काम कर रही थी, इसकी जानकारी होगी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार भी पता चल जाएगी। बता दें, मिस्त्री की मौत के बाद पुलिस ने कार निर्माता कंपनी से कई सवाल पूछे हैं। जैसे कि एयरबैग क्यों नहीं खुले? क्या वाहन में कोई यांत्रिक खराबी थी आदि। इन सभी सवालों के जवाब कार निर्माता टीम अपनी रिपोर्ट में देगी।

‘ब्लंट थोरैक्स ट्रामा’ से हुई तत्काल मौत

साइरस मिस्त्री की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसके अनुसार साइरस व उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को दुर्घटना में कई चोटें आई थीं और ‘ब्लंट थोरैक्स ट्रामा’ के कारण लगभग तत्काल उनकी मौत हो गई। जे जे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “शरीर के भीतर की धमनियां फट गई थीं जिससे अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ। हालांकि, प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में केवल कुछ लक्षण ही सामने आए हैं। विस्तृत विश्लेषण में सब कुछ स्पष्ट होगा और मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।”

000

हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

साइरस का मंगलवार को मध्य मुंबई के वर्ली में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हिन्दू रीति रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर साइरस के बड़े भाई शापूर मिस्त्री, श्वसुर और वरिष्ठ वकील इकबाल छागला, उद्योगपति अनिल अंबानी और अजित गुलाबचंद तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले इस मौके पर उपस्थित थीं।


प्रातिक्रिया दे