मोदी, हसीना मिले… अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी सहित कई सेक्टर पर हुए समझौते

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से दिल्ली मुलाकात की। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों ने आईटी, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया। बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिनों के भारत दौरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत बांग्लादेश एक प्रमुख भागीदार रहा है। हम आपसी सहयोग से दोनों देशों के लोगों की आजीविका में निरंतर सुधार कर रहे हैं। पीएम मोदी और शेख हसीना की आतंकवाद, कट्टरवाद और जलवायु परिवर्तन समेत समेत वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पीएम ने कहा कि यह जरूरी है कि हम एक साथ उन ताकतों का सामना करें जो हमारे खिलाफ हैं।

दोनों देशों की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी : मोदी

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी किया। मोदी ने कहा, ‘आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है। वह हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। लोगों के बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है। मुझे विश्वास है कि भारत व बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी।

बांग्लादेश के विकास में भारत बड़ा भागीदार : शेख हसीना?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी हटाओ और इकॉनमी को डेवलप करना है। इसके लिए भारत जो भागीदारी निभा रहा है मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के लिए मैं भारत का शुक्रिया अदा करती हूं।

दोनों देशों ने इन सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए

00 भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुशियारा नदी से पानी कम करने को लेकर समझौता। 00 बांग्लादेश रेलवे के अधिकारियों को भारतीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में दी जाएगी ट्रेनिंग। 00 सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बांग्लादेश रेलवे को सहायता देगा भारत। 00 बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट और भारत की नेशनल ज्यूडिशल अकैडमी के बीच बांग्लादेशी विधिक अधिकारियों की भारत में ट्रेनिंग। 00 विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के बीच करारनामा। 00 अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग समझौता। 00 टीवी प्रसारण के क्षेत्र में समझौता।

0000

प्रातिक्रिया दे