गरीब सुना रहा था अपना दुख…मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जनपद कौशांबी के दौरे पर आए हुए थे. उन्होंने कई प्रकार के निरीक्षण किए हैं. जैसे ही सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले निरीक्षण करने कान्हा गौशाला गए. वहां उनकी गाड़ी के सामने एक शख्स आ गया और उसने उनकी गाड़ी को रोका दिया. अपना परिचय देते हुए उसने केशव प्रसाद मौर्य को बताया कि वह भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता है और उनका पुराना साथी भी है. उस शख्स ने बताया कि उसके बेटे बेरोजगार हैं.गरीबी का यह आलम है कि वह खाने पीने को मोहताज है.

https://twitter.com/Saurabh_Unmute/status/1566713231695302657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1566713231695302657%7Ctwgr%5Eaba8ea5e288913213fea4eaeff2c6b44a5266828%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Findia%2Fvideo-the-poor-were-narrating-their-sorrows-up-deputy-cm-walked-away-with-a-smile-3316955

परिवार में बदहाली है महंगाई के इस दौर में उसका जीना मुश्किल हो रहा है. परिवार में हाहाकार मचा हुआ है. रोजगार नाम की कोई चीज नहीं है. उसने यह भी बताया कि भाजपा का पुराना कार्यकर्ता होने के नाते उसने भाजपा के सभी पदाधिकारियों से मदद मांगी. लेकिन किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता ने उसकी कोई मदद नहीं की. मजबूरन कई महीनों इंतजार करने के बाद उसे डिप्टी सीएम के सामने आकर अपनी परेशानी बतानी पड़ी. उसने हर तरीके की दिक्कत बताई और वर्तमान में उसके साथ चल रही दिक्कतों को भी बताया. जिसपर कौशांबी के लाल कहे जाने वाले और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनका मजाक उड़ाया. वहां पर मौजूद लोगों ने ठहाके भी लगाए. उसके दर्द और गरीबी पर सभी लोग हंसे. यहां तक कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी हंसते हुए नजर आए. भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता की बात पर ध्यान नहीं दिया और अपनी गाड़ी पर बैठ कर हंसते हुए आगे चले गए.

प्रातिक्रिया दे