गाड़ी के सभी ऐयरबैग खुले, पिछला कैबिन सुरक्षित, मिस्त्री की मौत पर उठ रहे सवाल

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस की रविवार को हादसे में हुई थी मौत

  • हो गया है पोस्टमार्टम, आज होगा अंतिम संस्कार

-सोशल मीडिया में लोग जता रहे साजिश का अंदेशा

मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। मिस्त्री मर्सिडीज कार से थे। ये कार काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसके कई फीचर हैं, जो हादसे की स्थिति में अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा करते हैं। हादसे के बाद सामने आए वीडियो के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। तस्वीरों में भी दिख रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी के सभी एयरबैग खुले हैं। कार के बॉनट वाला हिस्सा यानी कि फ्रंट एंड में खासा डैमेज हुआ है। आगे के कैबिन (अगली दो सीट) में थोड़ा नुकसान हुआ है और पीछे का हिस्सा एकदम ठीक हालत में है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये कैसे संभव है कि कार में आगे बैठे लोगों को कुछ नहीं हुआ और पीछे बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई? वह भी तब जब अंदर कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। यहां तक की मर्सिडीज कार में सात एयरबैग होते हैं। ट्विटर पर इस घटना को लेकर कई यूजर्स ने संदेहजनक बताया है और हादसे की जांच की भी मांग कर रहे हैं। बता दें, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री सहित दो लोग की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

सीट बेल्ट न पहनने से हुई मौत!

हादसे को लेकर पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच के आधार पर रिपोर्ट बनाई है। इसमें पुलिस ने दावा किया है कि हादसे के वक्त आगे बैठे दोनों यात्रियों ने तो सीट बेल्ट पहन रखी थी, लेकिन पीछे बैठे लोगों ने नहीं। ऐसे में जब कार डिवाइडर से टकराई तो पीछे बैठे सायरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले उछलकर आगे की तरफ आ गए होंगे और एयरबैग खुलने से पहले ही उनके सिर में गंभीर चोट लग गई होगी। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।

-कहीं कोई साजिश तो नहीं?

हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट आए हैं। ज्यादातर यूजर्स इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने तो मर्डर करार दिया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले में गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पुलिस को हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने को कहा है।

00

हो गया पोस्टमॉर्टम

इससे पहले सोमवार सुबह डॉक्टरों ने मिस्त्री का पोस्टमार्टम किया। कार दुर्घटना में मृतक साइरस मिस्त्री व जहांगरी पंडोल का शव सोमवार को जेजे अस्पताल लाया गया था। अधिकारियों ने बताया, दोनों शवों को मुर्दाघर में रखा गया है। वहीं इस हादसे में घायल दो अन्य लोगों को मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के संबंध में अफसरों ने कुछ नहीं बताया है।

आज होगा अंतिम संस्कार

गुजरात से मुंबई जाते हुए सड़क हादसे का शिकार हुए उद्योगपति व टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 11 बजे मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

00000000

प्रातिक्रिया दे