अमित शाह बोले- ‘उद्धव को सबक सिखाने की जरूरत’

उद्धव को कभी सीएम पद ऑफर नहीं करने का किया दावा

मुंबई। मुंबई में आयोजित बीजेपी नेताओं की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ धोखाधड़ी की है, ऐसे में उन्हें “सबक सिखाने की जरूरत है। “सूत्रों की मानें तो पार्टी नेताओं की बैठक में शाह ने ये कहा, ” हम राजनीति में सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं पर धोखाधड़ी नहीं।” उद्धव ठाकरे ने न केवल बीजेपी को धोखा दिया, बल्कि ” शिवसेना की विचारधारा को भी धोखा दिया है और महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश का भी अपमान किया है’ अपनी पार्टी में हुई टूट और उसके बाद हुई अन्य घटनाओं के जिम्मेदार वे खुद हैं। उनकी पार्टी आज उनकी “सत्ता के लालच” के कारण टूट गई है, न कि बीजेपी के कारण।

शाह ने कहा, ” जो राजनीति में धोखाधड़ी करते हैं, उन्हें सजा तो मिलनी ही चाहिए। ” उन्होंने घोषणा की कि ये सजा उन्हें मुंबई में आगामी निकाय चुनावों के लिए “मिशन 150” के माध्यम से दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और असली शिवसेना वाले गठबंधन का ये मकसद होना चाहिए कि वे बीएमसी चुनाव में कम से कम 150 सीट जीते।

सीना ठोककर करते हैं राजनीति

शाह ने उद्धव के सीएम बनाने वाले आरोप पर निशाना साधा। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमने (बीजेपी ने) कभी उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था। हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं।

0000000

प्रातिक्रिया दे