पवार ने 2024 के लिए सुझाया कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, विपक्षी एकता को बताया जरूरी

-एनसीपी चीफ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति

-कहा मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए

-उम्र के चलते कोई बड़ी जिम्मेदारी लेने से किया इनकार

-गैर-भाजपा दलों को भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करने मदद करेंगे एनसीपी चीफ

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर से विपक्षी दलों की एकता की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता के आने के बाद से बीजेपी ने जो वादे देश की जनता से किए थे, उन वादों को पूरा करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

बता दें, पवार ने महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। शरद पवार ने मोदी की उस टिप्पणी पर तंज कसा था, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि वह राजनीति में शरद पवार की उंगली पकड़कर पहुंचे हैं। इस पर शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह मुझे इतना महंगा पड़ेगा। इस दौरान पवार ने कहा था कि वो इस उम्र में कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं केवल गैर-भाजपा दलों को भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए एक साथ लाने में मदद करूंगा।’

केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही बीजेपी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा छोटे दलों को सत्ता से दूर रखना चाहती है। साथ ही छोटे दलों को विपक्षी शासित राज्यों से हटाने के लिए अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि भाजपा अपने विपक्षियों के खिलाफ जो कर रही है, वो लोकतंत्र पर हमला है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में बीजेपी विधायकों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। जिसका नवीनत उदाहरण महाराष्ट्र है।

एक ही मंच पर नजर आए नीतीश, केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 2020 में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। केसीआर ने पटना में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की। सीएम नीतीश से मुलाकात के दौरान राव देश में वर्तमान और भविष्य की राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा हुई। दोनों नेता साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा की। इस बीच तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि नीतीश जी के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है। 8 साल से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं।

0000
0000

प्रातिक्रिया दे