कार ने ऐसी टक्कर मारी कि ट्रक ही पलट गया, देखकर सोचते रह जाओगे आप

क्या आप कभी यह सोच सकते हो कि एक कार ट्रक पर इतनी भारी पड़ सकती है कि ट्रक पलट ही जाए। ऐसा आमतौर पर नहीं देखा जाता। लेकिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऐसा होता आप देख सकते हैं। कुछ ऐसा जो हो सकता है कि आपने कभी ना देखा हो।

कार ने ऐसी टक्कर मारी कि ट्रक ही पलट गया, देखकर सोचते रह जाओगे आप
Road Accident Viral Video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अलग है भाई। यहां आपको कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है कि जो हो सकता है कि आपने कभी ना देखा हो। कुछ वीडियो दिल को भी छू जाते हैं, तो कुछ वीडियोज डरा ही देते हैं। हादसे के कई वीडियोज भी लोगों को देखने पसंद हैं। ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बीच सड़क (Road Accident) के ट्रक और कार की जोरदार टक्कर होती है। लेकिन इस टक्कर में कार के कारण ट्रक ही पलट जाता है। जी हां, सही सुना आपने की ट्रक को कार ऐसी टक्कर मारती है कि ट्रक पलट ही जाता है।
ये हो जाती है गलती

इस वीडियो में देखा जा सकत है कि कैसे एक कार की एक बड़े से ट्रक के साथ टक्कर होती है। दोनों एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। कार ड्राइवर की गलती की वजह से इस ट्रक (Truck) पुल के किनारे पर पहुंच जाता है और फिर वो वहां से पलट जाता है। वो पुल से नीचे गिर जाता है।
ऐसे होती है टक्कर

https://twitter.com/DeadlyAsphaIt/status/1479394906976100352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1479394906976100352%7Ctwgr%5E20e02bacb62e202d8e8ad2e69f3edb8c732ed47d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Fomg-news%2Fdangerous-accident-of-car-and-truck-video-goes-viral%2Farticleshow%2F93854070.cms


पक्का वो मोबाइल में बिजी होगा

जब लोगों ने यह वीडियो देखा तो वो देखते ही रह गए कि आखिर कैसे एक छोटी सी कार से हुई टक्कर के कारण पूरा का पूरा ट्रक ही पलट गया। वो पुल से नीचे ही गिर जाता है। हालांकि लोगों ने जब वीडियो देखा तो यह भी कहा कि लगता है कि कार चला रहा शख्स मोबाइल फोन चलाने में बिजी होगा।
0000000

प्रातिक्रिया दे