मोसाद के पूर्व चीफ ने किया बड़ा दावा… ‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ हमने किए अनगिनत ऑपरेशन’

येरुशलम। इस्त्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व प्रमुख योसी कोहेन ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व में मोसाद ने ईरान के महत्वाकांक्षी परमाणु कार्यक्रम को फेल करने के लिए अनगिनत अभियान चलाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1897 की पहली जायोनी कांग्रेस के 125 साल पूरे होने के अवसर पर स्विट्जरलैंड में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने ये दावा किया। अपने संबोधन में कोहेन ने ईरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु समझौते पर भी प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि मोसाद के निदेशक के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान, ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अनगिनत ऑपरेशन किए गए। इतना ही नहीं मोसाद को ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ लड़ाई में कई सफलताएं भी मिलीं। उन्होंने दावा किया कि अपने अभियानों के क्रम में हमने दुनिया भर में और ईरान की धरती पर ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला के गढ़ में काम किया।

नेतन्याहू ने दिखाया था

ईरानी परमाणु फाइलों को छीनने के लिए ऑपरेशन बारे में चर्चा करते हुए मोसाद के पूर्व प्रमुख कोहेन ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विश्व समुदाय के सामने प्रमुखता के साथ इन फाइलों को दिखाया था और कहा था कि यह स्पष्ट सबूत बताते हैं कि तेहरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम के सैन्य आयामों के बारे में झूठ बोला था। ईरान के साथ चल रही परमाणु वार्ता का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस्त्राइल की स्थिति को बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाते हैं तो ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए जो कुछ भी करने की आवश्यकता है वह करना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कट्टर शासन को कभी भी सामूहिक विनाश के अपने हथियार को तेज करने की क्षमता हासिल नहीं करनी चाहिए जिसका इस्तेमाल यहूदी राज्य के खिलाफ किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे