तारा ने रैंप वॉक पर दिखाया हुस्न का जलवा

मुंबई। एक्ट्रेस तारा सुतारिया अभिनय के साथ साथ फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। अदाकारा को कभी किसी इवेंट की शान बढ़ाते हुए स्पॉट किया जाता है तो कभी मुंबई में जिम के बाहर देखा जाता है। बीते दिन तारा ने एक फैशन शो में शिरकत की थी, जहां शोज टॉपर बनकर तारा ने रैंप वॉक की और अपने हुस्न का जलवा दिखाया।

दरअसल हाल ही में तारा ने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें तारा को फैशन शो के दौरान पहने आउटफिट में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों और वीडियो में तारा फैशन डिजाइनर रिमझिम दादू की क्रिएशन में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्राइड्समेड के लिए प्लंज नेकलाइन वाला ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें हॉल्टरनेक डिजाइन भी दिया गया था। तारा ने इस ब्लाउज को स्टेटमेंट लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर किया था। उनकी ये स्कर्ट ब्लैक एंड व्हाइट कलर शेड में है।

तारा का ये लुक फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है, इसलिए उनके पोस्ट पर अब तक करीबन 4 लाख लाइक्स आ चुके हैं।

——000000000

प्रातिक्रिया दे