9 सेकंड में ट्विन टॉवर होगा आज जमींदोज

आज दोपहर 2.30 बजे ताश के पत्तों की तरह जमींदोज होगी गगनचुंबी इमारत

नई दिल्ली। हिंदुस्तान के इतिहास में ये पहली बार होगा जब किसी गगनचुंबी इमारत को विस्फोटक लगाकर उड़ाया जायेगा। नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को दोपहर के 2:30 बजे गिराने की योजना है। ट्विन टावर के ध्वस्त होने में मात्र आज का ही दिन शेष रह गया हैं। ऐसे में इस अवैध टावर को ध्वस्त करने के लिए इसमें कुल 9600 छेद किये गए हैं। जिसमें लगभग 3500 किग्रा विस्फोटक भरा गया है। यह विस्‍फोटक पूरे मैनुअल तरीके से लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार विस्‍फोटक में इग्निशन 7 सेकेंड में शुरू होगा और 9 सेकेंड के भीतर ये टावर पूरी तरह से जमींदोज हो जाएंगे।

क्या हैं तैयारियां

आसपास की घरों, 9 मीटर की दूरी पर, की घरों को सफ़ेद कपड़े जिसे ‘जियो टेक्सटाइल फाइबर’ से ढंका गया है, जिसमें ग्रीन शीट्स भी लगी हुई हैं। जियो टेक्सटाइल फाइबर से आसपास तीन टावर को ढंका गया है।

एक 28 तो दूसरा 32 मंजिला टॉवर

बता दें कि यहां एक 28 मंजिला टॉवर है। दूसरा 32 मंजिला टॉवर है। दोनों टॉवर में तीन दिन में वायरिंग-डोनेटर लगाने का काम पूरा हो गया। दोनों टॉवर में बारूद लगाने के बाद डोनेटर और वायरिंग बिछाने का काम पूरा हो गया है। कंपनी के इंजीनियर मयूर मेहता के मुताबिक टीम हर फ्लोर पर जाकर एक्सपर्ट बारीकी से जांच कर रहे हैं।

इंजीनियरों ने कर दी पूरी वायरिंग, सिर्फ बटन दबाने की देरी

दोनों टॉवर में 3500 किलोग्राम बारूद लगा दी गई। इसके अलावा 28 अगस्त को जिस उपकरण से इस टॉवर को नेस्तनाबूद किया जाएगा, उसका नाम है ‘शॉर्ट एक्सप्लोडर’। इस एक्सप्लोडर से एक ट्यूब टॉवर से कनेक्ट होगी। एक्सप्लोडर से एक्सपर्ट के बटन दबाते ही टॉवर के एक कॉलम में शॉर्ट होगा। इसी शॉर्ट से टॉवर में फैली वायरिंग-डोनेटर के जरिये हर कॉलम में विस्फोट होगा। बटन दबते ही दोनों टॉवर 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएंगे।

इन सारी बातों पर रखा गया है ध्यान

-28 तारीख की सुबह 7 बजे तक आस पास के लोगों को इलाका खाली करना होगा।

-विस्फोट के दौरान कंपन को रोकने के लिए साइंटिफिक तरीका अपनाया गया है।

-विस्फोट के बाद उत्पन्न हुए धूल और मलवे निपटने की भी तैयारी

-मीडिया रिपोर्टिंग और ड्रोन कवरेज की दूरी भी तय की गई है।

-विस्फोट के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे रहेगा बंद

-टावर के आसपास की यातायात को पूरी प्लानिंग के साथ डाइवर्ट किया गया है।

इन सारी तैयारियों की पुष्टि होने के बाद हीं टावर में विस्फोट का इग्निशन किया जायेगा।

0000

प्रातिक्रिया दे