कपिल शर्मा ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है और इसका पहला प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। फैंस ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के लिए एक्साइटेड हैं। लेकिन वो दुखी भी हैं क्योंकि अब कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी कपिल के शो का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों एक्टर्स ही कपिल के शो में अहम किरदार निभा रहे थे। उनकी जगह अब ‘द कपिल शर्मा शो’ में 3 नए कॉमेडियंस को एंट्री दी गई है। बताया जा रहा है कि भारती सिंह भी ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं होंगी। हालांकि वह बस बीच-बीच में एकाध एपिसोड में दिखेंगी। कपिल शर्मा का नया शो 10 सितंबर से टीवी पर शुरू होने जा रहा है.
The Kapil Sharma Show के नए सीजन में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की एंट्री हुई है। इसके अलावा Gaurav Dubey, Srikant Maski और Siddharth Sagar को भी साइन किया गया है। इन तीनों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह को रिप्लेस किया है। आइए आपको इन तीनों कॉमेडियंस के बारे में बताते हैं।
गौरव दुबे एक एक्टर और कॉमेडियन के अलावा स्क्रिप्टराइटर भी हैं। वह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में खत्री के रोल में नजर आए थे। उन्होंने टीवी शो ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। गौरव दुबे ने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ की टीम को स्क्रिप्ट लिखने में असिस्ट किया। गौरव दुबे ‘कॉमेडी क्लासेस’ शो में भी नजर आए। इसमें उन्होंने सेल्फी मौसी के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी।
रीकांत मस्की
श्रीकांत मस्की बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह ‘ये तो टू मच हो गया’, ‘फोर टू का वन’ और ‘सुपर धमाल डॉट कॉम’ जैसी फिल्मों में दिखे। श्रीकांत मस्की को पॉपुलैरिटी ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी।
सिद्धार्थ सागर
सिद्धार्थ सागर भी कमाल के कॉमेडियन हैं। वह कपिल शर्मा के साथ पहले भी कई बार काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ सागर ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहले भी अलग-अलग किरदारों में नजर आए। वह ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ के विनर रहे। इसमें कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी भी थे। सिद्धार्थ सागर को बीच में ड्रग्स की लत लग गई थी। ज्यादा शराब पीने के कारण उनकी हालत भी खराब हो गई थी। इस वजह से सिद्धार्थ सागर को रीहैब सेंटर जाना पड़ा था। हालांकि अब सिद्धार्थ सागर अब ठीक हैं और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
अर्चना पूरण सिंह और सुमोना चक्रवर्ती आएंगी नजर

