हिसार में किया गया अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। हरियाणा की भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था। इस बात की पुष्टि गोवा पुलिस ने भी कर दी। कौन सा ड्रग्स दिया गया था, बोतल कहां फेंकी गई इस संदर्भ में जांच चल रही है। सोनाली फोगाट का शव हरियाणा के हिसार पहुंचा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत को लेकर पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उनके परिजन पहले दिन से ही हत्या का शक जता रहे थे।
क्या कहा गोवा पुलिस ने
गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज रिकवर किया है। जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर, सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दिया गया था। सुखविंदर ने इस बात को माना है कि सोनाली को लिक्विड के रूप में ड्रग्स दिया गया। आरोपी टॉयलेट में सोनाली फोगाट को लेकर गए थे, वे 2 घंटे तक वहीं रहे। अंदर क्या किया इस पर जब पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी कुछ नहीं बोल रहे हैं। हम पूछताछ कर रहे हैं ताकि आगे का पता लगा सके।
क्लब से होटल एक टैक्सी वाला लेकर गया
उन्होंने कहा कि सोनाली को क्लब से होटल एक टैक्सी वाला लेकर गया था। गोवा पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर को समन किया है ताकि उससे पूछताछ की जा सके और पता लगाया जा सके कि उस समय सोनाली फोगाट किस स्थिति में थी। ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सुखविंदर और सुधीर के सामने जब ये रखा गया तब उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को अप्रिय रसायन मिलाकर पिलाया। इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही।

