गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस… समर्थन में 6 पूर्व विधायकों ने छोड़ी कांग्रेस

-पांच पन्नों का पत्र भेजा सोनिया गांधी को, राहुल के नेतृत्व पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा है। इस पत्र में उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर काफी कुछ कहा है। बता दें कि वे कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 गुट में भी शामिल थे। गुलाम नबी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई। जम्मू-कश्मीर के 6 पूर्व विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। गुलाम नबी द्वारा जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी बनाए जाने की भी संभावना है। आजाद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासत में हलचल मची हुई है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने अपनी नाख़ुशी और मायूसी ज़ाहिर करते हुए जिस तरह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है उससे एक बार फिर पार्टी के भविष्य को लेकर चर्चा तेज़ हो गई। जम्मू इलाक़े से आने वाले ग़ुलाम नबी आज़ाद पार्टी के पुराने और अनुभवी नेता रहे हैं। वे पिछले साल फ़रवरी महीने तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। सोनिया गांधी को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा है, पार्टी के सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को किनारे कर दिया गया है, अब अनुभवहीन चाटुकारों की मंडली पार्टी चला रही है। पांच पन्ने की चिट्ठी में उन्होंने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती वर्षों को याद किया है जब 1970 के दशक में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस से जुड़े थे।

इन पूर्व विधायकों ने छोड़ी कांग्रेस

आजाद के समर्थन में जिन 6 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, उनमें जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी, चौधरी मोहम्मद अकरम और आरएम चिब का नाम शामिल है। ये सभी नेता जम्मू से कांग्रेस से विधायक रहे हैं। बता दें कि आरएस चिब और जीएम सरूरी जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सरकार के समय मंत्री भी रहे हैं।

मेरा जनाजा निकालने वालों की तारीफ

गुलाम नबी आज़ाद ने लिखा है कि इसी चाटुकार मंडली के इशारे पर जम्मू में मेरा जनाज़ा निकाला गया जिन्होंने अनुशासनहीनता से भरी यह हरकत की उनकी तारीफ़ पार्टी के महासचिवों और राहुल गांधी ने की। उनका कहना है कि इसी मंडली ने कांग्रेस के एक और अनुभवी नेता कपिल सिब्बल पर भी हमला किया, जबकि कपिल सिब्बल अदालतों में आपके और आपके परिवार को बचाने के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।

आजाद का डीएनए ‘मोदी-मय’ हुआ : कांग्रेस

कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ करार दिया लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि आजाद ने पार्टी को धोखा दिया और उनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को आजाद पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ‘जीएनए’ (गुलाम नबी आजाद) का डीएनए ‘मोदी-मय’ हो गया है।

विश्नोई ने दिया भाजपा में आने का ऑफर

हाल ही कांग्रेस से बीजेपी में आए कुलदीप बिश्नोई ने गुलाम नबी आजाद को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है। बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस इस समय एक आत्मघाती मोड से गुजर रही है। अगर गुलाम नबी आजाद को बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है। मेरा सुझाव है कि राहुल गांधी अपने अहंकार को अलग रखें। अगर पार्टी कहे तो वह गुलाम नबी आजाद को बीजेपी में शामिल करने के लिए मना सकते हैं।

ग़ुलाम नबी आज़ाद की चिट्ठी की प्रमुख बातें:-

पार्टी के शीर्ष पर एक ऐसा आदमी थोपा गया जो गंभीर नहीं है

पार्टी के अहम फ़ैसले राहुल गांधी की चाटुकार मंडली ले रही है

पार्टी के सभी अनुभवी नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है

राहुल गांधी का अध्यादेश फाड़ने का फ़ैसला बिल्कुल बचकाना था

पार्टी अब इस हाल में पहुँच गई है कि वहाँ से वापस नहीं लौट सकती

पार्टी को चलाने के लिए एक और कठपुतली की तलाश हो रही है

पार्टी के अहम फ़ैसले राहुल गांधी के सिक्योरिटी गार्ड और पीए ले रहे हैं

खुर्शीद बोले- ये परिपक्वता नहीं है

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और रहेंगे। राहुल गांधी के साथ हमारा लेन-देन का रिश्ता नहीं है। पार्टी के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है। यह परिपक्वता नहीं है कि लंबे समय से पार्टी से जुड़े लोग इतनी छोटी सी बात पर साथ छोड़ दें। हम पार्टी के साथ इस देश का भविष्य देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी आगे बढ़ेगी।

‘अब पार्टी की वापसी संभव नहीं’

आज़ाद का कहना है कि पार्टी अब ऐसी अवस्था में पहुँच गई है जहाँ से वापस लौटना संभव नहीं है। उन्होंने कहा है कि देश की राजनीति में हमने अपनी जगह बीजेपी के लिए, और राज्यों में क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब ‘कठपुतली’ की तलाश हो रही है, लेकिन ऐसा ‘चुना हुआ व्यक्ति’ कुछ भी नहीं कर पाएगा क्योंकि पार्टी तबाह हो चुकी है।

जयराम बोले- आजाद ने असली चरित्र दिखाया

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस नेतृत्व ने सबसे ज्यादा सम्मान दिया, उसी व्यक्ति ने कांग्रेस नेतृत्व पर व्यक्तिगत आक्रमण करके अपने असली चरित्र को दर्शाया है। पहले संसद में मोदी के आंसू, फिर पद्म विभूषण, फिर मकान का एक्सटेंशन… यह संयोग नहीं सहयोग है।

00000000

प्रातिक्रिया दे