पणजी। भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर ‘कई चोट के निशान’ मिले हैं। गोवा पुलिस ने गुरुवार को उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोगाट (42) की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को मामले में आरोपी बनाया गया है। फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के फॉरेंसिक विशेषज्ञों के एक समूह ने गुरुवार सुबह शव का अंत्यपरीक्षण किया, जब उनके परिवार ने इस प्रक्रिया के लिए सहमति व्यक्त की। जीएमसीएच के फॉरेंसिक साइंस विभाग के डॉ सुनील श्रीकांत चिंबोलकर ने अपनी रिपोर्ट में मौत के कारणों पर राय सुरक्षित रखी है। रिपोर्ट में कहा गया है, रासायनिक विश्लेषण तक मृत्यु के कारण पर राय सुरक्षित रखी गई है। ऊतकों की हिस्टोपैथोलॉजी और सीरोलॉजिकल रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है। रिपोर्ट में कहा गया, हालांकि, शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, जांच अधिकारी को पता लगाना है कि मौत किस तरह हुई।
–
फोगाट के दो सहयाेगी गिरफ्तार

