नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया है। पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पति वेंटिलेटर पर हैं। धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। शिखा ने कहा, केवल एम्स, दिल्ली के बयान और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट विश्वसनीय और वास्तविक हैं। किसी और की कोई अन्य खबर या बयान अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा, एम्स, दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम डॉक्टरों और राजू जी के सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं।
—

