अमेरिका में सड़क पर हुई सिंगल इंजन प्लेन की क्रैश लैंडिंग, सामने आया वीडियो

Florida Plane Crash Landing: सोशल मीडिया (Social Media) पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग और क्रैश लैंडिंग के बहुत से वीडियोज़ वायरल हुए हैं. आमतौर पर इस तरह की लैंडिंग खाली मैदानों में की जाती है, लेकिन क्या आपने कभी चलती सड़क पर किसी प्लेन की क्रैश लैंडिंग (Plane Crash Landing) देखी है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है.

सोशल मीडिया पर अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक सिंगल इंजन प्लेन (Single Engine Plane) सड़क पर क्रैस लैंड हो जाता है. हैरानी की बात यह है कि सड़क पर अच्छा खासा ट्रैफिक मौजूद होता है.

चलिए अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं. एक छोटा विमान बीते शुक्रवार को फ्लोरिडा में एक व्यस्त सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भीषण हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.

यूनिवर्सिटी के पास हुई क्रैश लैंडिंग

मिली जानकारी के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) ने बताया कि सिंगल-इंजन सेसना 182 ने अपराह्न 4 बजे के आसपास नॉर्थ इकोनलॉकहैची ट्रेल में यूनिवर्सिटी बुलेवार्ड के पास आपातकालीन लैंडिंग की.

वायरल हुआ वीडियो

विमान दुर्घटना के कारण सेंट्रल फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से कुछ ही मील की दूरी पर सड़क जाम हो गया. आप वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि विमान कई कारों के ऊपर से गुजरने के बाद सड़क के एक किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक शख्स ने अपनी कार से इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया है.

प्रातिक्रिया दे