नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 के अंतर से जीत हासिल की और आईसीसी रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब भारत के पास 111 रेटिंग प्वाइंट हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज पाकिस्तान से चार प्वाइंट आगे है। हालांकि, पाकिस्तान ने भी नीदरलैंड को 3-0 के अंतर से हराया और 107 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर लिए हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड के पास 124 रेटिंग प्वाइंट हैं। इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर हैं, उसके पास 119 रेटिंग प्वाइंट हैं। हालांकि, भारत के लिए फिलहाल दूसरे नंबर की टीम को पीछे छोड़ना भी आसान नहीं होगा।
अक्तूबर में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है भारत
दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है और यहां वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर इस टीम की हालत सुधरेगी और इंग्लैंड के रेटिंग प्वाइंट कम होंगे। इसके बाद अक्तूबर में टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका रहेगा।
न्यूजीलैंड के पास अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका
न्यूजूलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से कैरिबियाई टीम को चार प्वाइंट का नुकसान हुआ है। कीवी टीम के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल कर अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका रहेगा।
सीरीज हारी तो न्यूजीलैंड को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर न्यूजीलैंड पहला स्थान गंवा देगा और इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को हराकर चौथे स्थान पर आ सकती है।
जिम्बाब्वे को भारत-पाक दोनों ने बराबर हराया
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 54 वनडे मैचों में जीत हासिल कर ली है। वहीं, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है। भारत अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के साथ बराबरी पर खड़ा है।

