देसी जुगाड़ ने बचाया पंजाब के किसान का ‘ड्रीम होम’, जानें इस कोठी को क्यों खिसकाया जा रहा 500 फीट दूर

संगररूर: पंजाब के संगरूर में एक किसान ने डेढ़ करोड़ की लागत अपने सपनों का आशियाना तैयार किया. लेकिन अब उनका घर दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे के रास्ते में आ रहा है इसलिए अपने ड्रीम होम को बचाने के लिए उसे खिसकाकर 500 फीट की दूरी पर शिफ्ट किया जा रहा है. मकान की नींव वाली जगह से उठाकर इसकी शिफ्टिंग की सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा हो रही है. खास बात है कि इस जुगाड़ के जरिए उनका घर भी बच गया है और सरकारी योजना में कोई अड़चन भी नहीं आई.

संगरूर जिले के रोशनवाला गांव में सुखविंदर सिंह ने अपनी जमीन पर यह आलीशान मकान तैयार किया. डेढ़ करोड़ की लागत से करीब 2 साल में बनकर तैयार हुए इस ड्रीम हाउस को अब मजबूरी में हटाना पड़ रहा है. सुखविंदर सिंह ने कहा कि, यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. मैं दूसरा घर नहीं बनाना चाहता था और ना ही इस घर को तोड़ने दूंगा. हालांकि सरकार ने मकान मालिक को मुआवजे की पेशकश की थी लेकिन वे तैयार नहीं हुए. इसके बाद मकान को उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला किया गया.

इस काम में लगे कारीगरों ने 2 महीने में घर को 250 फीट से ज्यादा दूर शिफ्ट कर दिया है हालांकि 250 फीट की शिफ्ट होना और बाकी है. खास बात है कि इस शिफ्टिंग में मकान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

घर को शिफ्ट करने वाले एक कारीगर ने कहा कि इस मकान को दूसरी जगह ले जाना एक बड़ी चुनौती थी. बिल्डिंग को लिफ्ट करने की प्रक्रिया में इमारत को कई फीट तक ऊंचा उठाया जाता है. लेकिन ये चैलेंज कारीगरों के लिए बहुत बड़ा था क्योंकि इस बार उन्हें घर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना था.

प्रातिक्रिया दे