-24 घंटे के अंदर दो वारदात से दहली बिहार की राजधानी
पटना। राजधानी पटना में सेना के जवान की सुबह करीब 2.30 बजे लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सेना का मृतक जवान बबलू कुमार कंकड़बाग थाना के चिड़ियांटांड़ पुल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया और आर्मी ऑफिस दानापुर में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, दिन में पटना में एक लड़की को गोली मारी गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान बबलू कुमार राघोपुर दियारा के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग में गुवाहाटी में थी। कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर बबलू कुमार अपने घर आए थे। मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि ‘बबलू की पोस्टिंग गुवाहाटी में थी। पिछले दिनों छुट्टी लेकर घर आया था क्योंकि बेटे का एडमिशन पटना में सेंट्रल स्कूल में करवाना था।’
राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहे थे बबलू
मृतक पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहे थे। आर्मी जवान बबलू कुमार बाइक पर पीछे बैठे थे। चंदन ऑटो सर्विसेज के पास एक बाइक सवार दो आदमी पीछे से आए और पटना स्टेशन का रास्ता पूछने लगे। जैसे ही बबलू की बाइक धीमी हुई। दूसरी बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही बाइक चला रहे युवक ने गाड़ी भगा दी। इधर गोली लगने की वजह से बबलू बाइक से नीचे गिर गए। वहीं उनकी मौत हो गई।
पुलिस हत्या की वजह जानने में जुटी
वहीं बाइक चला रहे बबूले का भाई थोड़ी देर बार आगे के घूमकर आया तो देखा बबलू की मौत हो गई है। बाइक चालक ने मोबाइल से घर वाले को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वही हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने में जुटी है।
एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार, बबलू को गोली मरने के बाद बाइक चला रहे उसके भाई को भी अपराधियों ने गोली मारनी चाही लेकिन वो भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिन में लड़की को मारी थी गोली
पटना के सिपारा के नजदीक भोला पैलेस के पास बुधवार को कोचिंग से घर जा रही छात्रा को गोली मार दी थी। घटना की सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जाता है कि लड़की घर जाने के लिए जैसे ही सड़क से अपने मोहल्ले के गली में घुसती है, वैसे ही हाथ में झोला लिए युवक आता है। आने के बाद वह हथियार निकालता है। लड़की को पकड़ने की कोशिश करता है और सिर में गोली मारकर फरार हो जाता है।
—


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                