रायगढ़ की ओर 62 ट्रेनें रद्द, 29 तक थमे रहेंगे पहिए

रायगढ़-झारसुगुड़ा में चौथी लाइन

हरिभूमि न्यूज, बिलासपुर। रेलवे ने मंगलवार को नागपुर डिवीजन की 68 ट्रेनों के परिचालन का आदेश दिया था। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को रायगढ़ झारसुगुड़ा लाइन की 62 ट्रेनों को रद्द करने का नया आदेश आ गया। पिछले कई दिनों से एसईसीआर जोन के तीनों डिवीजन बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में निर्माण कार्य के नाम पर चौतरफा यात्री ट्रेनों का रद्द किया जा रहा है। यात्री ट्रेन में सफर करने के लिए प्लानिंग कर रिजर्वेशन कराते हैं, वहीं ट्रेन अचानक कैंसिल हो जाती है। बुकिंग कराने वाले यात्रियों को रिफंड कराने के लिए दोबारा आरक्षण कार्यालय जाना पड़ता है। इस तरह का खेल बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन में 8-9 माह से चल रहा है। निर्माण कार्य के अलावा तीन माह तक यात्रियों ने कोयला लोडेड मालगाड़ियों के कारण भी काफी परेशानी उठाई है। अगस्त माह में रेल प्रशासन ने नागपुर डिवीजन के कान्हा रेलवे स्टेशन में यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोड़ने का कार्य करने के लिए नान इंटरलाकिंग करने का निर्णय लेते हुए 6 से 15 अगस्त तक बिलासपुर से नागपुर और मुम्बई के बीच चलने वाली 68 ट्रेनों को रद्द करने का आर्डर जारी किया था। मंगलवार को 68 ट्रेनें पटरी पर चलनी शुरु हुई थी कि दूसरे दिन यानि बुधवार की शाम जोन मुख्यालय से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस नोटिफिकेशन के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-झारसुगुड़ा के बीच हिमगिर स्टेशन में चौथी लाइन को जोड़ने के लिए 21 से 29 अगस्त तक नान इंटरलाकिंग कार्य व ब्लाक लेते हुए 62 ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।

रद्द की जाने वाली ट्रेन

0 21 से 28 अगस्त तक 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।

0 21 से 28 अगस्त तक 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर।

0 21 से 29 अगस्त तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर।

0 22, 23, 24, 26 अगस्त को 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस।

0 23, 24, 25, 28 अगस्त को 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस।

0 20, 25, 27 अगस्त को 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस।

0 22, 27, 29 अगस्त को 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस।

0 22, 26, 29 अगस्त को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस।

0 24, 28, 31 अगस्त को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस।

0 22, 25, 29 अगस्त को 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस।

0 24, 27, 31 अगस्त को 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।

0 23 व 27 अगस्त को 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस।

0 26 एवं 30 अगस्त को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

0 19 एवं 26 अगस्त को 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस।

0 22 व 29 अगस्त को 17322 जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस।

0 20 व 27 अगस्त को 22822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।

0 22 एवं 29 अगस्त को 22821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस।

0 24 एवं 25 अगस्त को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस।

0 26 एवं 27 अगस्त को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस।

0 21 एवं 28 अगस्त को 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस।

0 23 एवं 30 अगस्त को 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस।

0 20 एवं 27 अगस्त 13425 माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस।

0 22 एवं 29 अगस्त को 13426 सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस।

0 24 एवं 25 अगस्त को 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।

0 26 एवं 27 अगस्त को 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस।

0 21 एवं 28 अगस्त को 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस।

0 24 एवं 31 अगस्त को 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस।

0 26 एवं 27 अगस्त को 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।

0 28 एवं 29 अगस्त को 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस।

0 22 एवं 29 अगस्त 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस।

0 24 एवं 31 अगस्त को 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस।

0 20 एवं 27 अगस्त को 22512 कामख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।

0 23 एवं 30 अगस्त को 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस।

0 23 अगस्त को 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस।

0 25 अगस्त को 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस।

0 25 अगस्त को 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस।

0 28 अगस्त को 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस।

0 26 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।

0 28 अगस्त को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस।

0 25 अगस्त को 22894 हावड़ा-सांईनगर शिरडी एक्सप्रेस।

0 27 अगस्त को 22893 सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस।

0 26 अगस्त को 12870 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस।

0 28 अगस्त को 12869 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस।

0 27 अगस्त को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

0 28 अगस्त को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।

0 25 अगस्त को 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस।

0 28 अगस्त को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस।

0 24 अगस्त को 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस।

0 25 अगस्त को 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस।

0 24 अगस्त को 20813 पुरी-जयपुर एक्सप्रेस।

0 24 अगस्त को 20814 जयपुर-पुरी एक्सप्रेस।

0 26 अगस्त को 12949 पोरबंदर-संतरगाछी एक्सप्रेस।

0 28 अगस्त को 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस।

खेद की औपचारिकता

रेल प्रबंधन कभी मालगाड़ियों को चलाने के लिए और कभी निर्माण कार्य के लिए लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द करते जा रहा है। इन ट्रेनों को रद्द करने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। 62 ट्रेनों को रद्द कर रेलवे ने फिर खेद जताने की औपचारिकता पूरी कर दी है।

प्रातिक्रिया दे