जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। घाटी में गैर-मुस्लिम लोगों खासकर हिंदू समाज के लोगों की हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल आतंकियों ने घाटी में 21 नागरिकों व सुरक्षाबलों के जवानों की टार्गेट किलिंग (लक्षित हत्या) की है। इनमें 15 नागरिक शामिल हैं। इस साल अब तक चार गैर कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है।
मार्च में सबसे अधिक सात हत्याएं
जनवरी में अनंतनाग में एक पुलिसकर्मी की आतंकियों ने हत्या की। फरवरी में कोई भी इस प्रकार की हत्याएं नहीं हुईं। मार्च में सबसे अधिक सात लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया। इनमें पांच नागरिकों, छुट्टी पर शोपियां में घर आए सीआरपीएफ जवान तथा बडगाम में एक एसपीओ की आतंकियों ने हत्या की। हमले में घायल एसपीओ के भाई की भी बाद में मौत हो गई।
स्कूल परिसर में टीचर रजनी बाला की हत्या
अप्रैल में सरपंच समेत दो, मई में दो पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों को निशाना बनाया गया। 12 मई को पीएम पैकेज में नियुक्त कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की आतंकियों ने चाडूरा स्थित कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी। साथ ही टीवी कलाकार अमरीन भट और जम्मू संभाग के सांबा निवासी शिक्षक रजनी बाला की स्कूल परिसर में आतंकियों ने हत्या की।
जून में गैर स्थानीय बैंक मैनेजर, एक गैर स्थानीय मजदूर व एक पुलिस इंस्पेक्टर भी आतंकियों की गोली का शिकार बने। अगस्त में अब तक दो गैर स्थानीय मजदूरों की आतंकियों ने हत्या कर दी। नौ अगस्त को बांदीपोरा से पहले चार अगस्त को पुलवामा में बिहार निवासी मजदूर को निशाना बनाया था। 16 अगस्त को आतंकियों ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया।
घाटी में हुई टारगेट किलिंग
16 अगस्त: शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या
9 अगस्त: बांदीपोरा में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या
4 अगस्त: पुलवामा में बिहार निवासी मजदूर की हत्या
18 जून: पुलवामा में पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की हत्या
2 जून: बडगाम में आतंकियों ने देर शाम दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को बनाया निशाना, एक की मौत, एक घायल
2 जून: कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या
25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल।
24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल
17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या
12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                