–गुजरात में बड़ी रेड
भरूच। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया। जब्त की गई दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,026 करोड़ रुपए है। एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ की वर्ली इकाई ने 13 अगस्त को गुजरात के अंकलेश्वर शहर में एक निर्माण इकाई पर छापा मारा और 513 किलोग्राम सिंथेटिक दवा जब्त की। अधिकारी ने कहा कि एएनसी टीम ने दवा इकाई के मालिक गिरिराज दीक्षित को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री है। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
—
ड्रग्स और कोकीन माफिया सक्रिय
मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने बताया कि राज्य में ड्रग्स और कोकीन माफिया दोनों ही सक्रिय बताए जाते हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने शिवाजी नगर से जो ड्रग्स की खेप पकड़ी थी, उसके बाद से ही कहां से ये ड्रग आई पुलिस इसका सोर्स पता लगाने में जुटी हुई थी। इससे पहले जून महीने में गुजरात के समुद्री इलाके में करोड़ों रुपए के ड्रग्स की बरामदगी की गई थी। गुजरात के कच्छ जिले में बीएसएफ और कच्छ पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी।
—
अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई
एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन ने बताया कि जब्त की गई ड्रग्स करीब 6 महीने पहले तैयार की गई थी। इस बात की पूरी संभावना है कि एक बार में ही काफी मात्रा में ड्रग्स तैयार की गई हो, जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर दिया गया हो। दीपेन भद्रन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई गोवा और मुंबई की जा रही थी।
000

