पुलिस कर्मियों को मिला ये खास मेडल
‘सीबीआई’ को सर्वाधिक 15 और एनआईए और एनसीबी के खाते में पांच-पांच मेडल
..
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जांच कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 151 पुलिस कर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री के ‘मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ प्रदान करने की घोषणा की गई है। इन पदक विजेताओं में विभिन्न राज्यों की पुलिस इकाइयों के अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी, जैसे सीबीआई, एनआईए व एनसीबी भी शामिल हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में छत्तीसगढ़ पुलिस के भी तीन जवान शामिल हैं। इस बार केंद्रीय जांच एजेंसी ‘सीबीआई’ को सर्वाधिक 15 मेडल मिले हैं। एनआईए और एनसीबी के खाते में पांच-पांच पदक गए हैं।
गौरतलब है कि इस पदक के लिए सभी राज्यों को 30 अप्रैल तक सिफारिशें भेजने के लिए कहा गया था। केंद्रीय जांच एजेंसियों के सदस्यों को यह पदक जांच में उनकी उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाता है। राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बल में उत्कृष्ट सेवा व जांच पड़ताल के दौरान जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए यह पदक मिलता है।
हेड कांस्टेबल से लेकर एसपी तक को पुरस्कार
खास बात यह है कि यह पदक हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक रैंक के अधिकारियों को दिया जा सकता है। किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करके पेशेवर रवैये को बढ़ाने, ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा व काम से असाधारण साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को यह मेडल 2018 से दिया जा रहा है। इस पदक का उद्देश्य पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है।
इन प्रदेशों की पुलिस को मिले इतने मेडल
आंध्र प्रदेश पुलिस को 6, असम पुलिस को 4, बिहार पुलिस को 7, छत्तीसगढ़ पुलिस को 3, गुजरात पुलिस को 6, हरियाणा पुलिस को 4, हिमाचल प्रदेश पुलिस को 1, जम्मू एंड कश्मीर पुलिस को 1, झारखंड पुलिस को 2, कर्नाटक पुलिस को 6, केरल पुलिस को 8, मध्यप्रदेश पुलिस को 10, महाराष्ट्र पुलिस को 11, मणिपुर पुलिस को 1, मेघालय पुलिस को 1, मिजोरम पुलिस को 1, नागालैंड पुलिस को 1, ओडिशा पुलिस को 4, पंजाब पुलिस को 1, राजस्थान पुलिस को 8, तमिलनाडु पुलिस को 5, तेलंगाना पुलिस को 5, त्रिपुरा पुलिस को 1, उत्तर प्रदेश पुलिस को 10, उत्तराखंड पुलिस को 1, पश्चिम बंगाल पुलिस को 8, अंडेमान एंड निकोबार पुलिस को 1, दादरा एंड नगर हवेली पुलिस को 1, दिल्ली पुलिस को 6 और पुदुच्चेरी पुलिस को एक मेडल मिला है।
000

