—कर्ज से डूबे पति ने करवा दी हत्या
राजगढ़। मप्र राजगढ़ के कुरावर थाना क्षेत्र के माना जोड़ में 26 जुलाई को गोली मारकर की गई पूजा मीणा की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या को अंजाम उसके पति बद्री प्रसाद ने ही दिलवाया था। 40 से 50 लाख रुपए कर्ज में डूबे बद्री प्रसाद ने अपनी पत्नी के नाम पर 35 लाख रुपए का बीमा करवाया था। फिर इस बीमा की मोटी रकम पाने के लिए उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी ने पांच लाख रुपए और कर्ज लेकर पत्नी की हत्या करने की सुपारी थी। इस हत्या केस में अपने मौसेरे भाई को फंसाने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं बीमा की रकम जल्द पाने के लिए आरोपी ने गूगल और यूट्यूब से जानकारी भी हासिल की। राजगढ़ एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद का कहना है कि, बद्री प्रसाद ने हत्या की सुपारी गोलू मीणा, शाकिर शाह और हुनरपाल सिंह को दी थी। इन तीनों ने पूजा को गोली मारी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी बद्री प्रसाद और अपराधी हुनरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गोलू और शाकिर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस के रिकॉर्ड में ये दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं।
—
बाइक खराब होने का बहाना
पुलिस का कहना है कि आरोपी बद्री प्रसाद 26 जुलाई को पत्नी पूजा को बाइक पर बैठाकर कुरावर थाना क्षेत्र के माना जोड़ के पास पहुंचा। यहां उसने बाइक खराब होने का बहाना बनाया। फिर बाइक ठीक कराने की बात कहकर वहां से चला और पत्नी को सड़क पर बैठने के लिए कहा। इस दौरान घात लगाए बैठे गोलू, शाकिर और हुनरपाल ने कट्टे से पूजा को गोली मार दी।
—
बीमा का रकम पाने यूट्यूब पर देखा तरीका
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बीमा की रकम जल्द पाने के तरीके खोजने के लिए गूगल और यूट्यूब पर वीडियो सर्च किए थे। वह जानना चाहता था कि किन हालातों में पैसा जल्दी मिल जाता है। खास बात ये है कि सुपारी के 5 लाख रुपए का इंतजाम भी आरोपी ने उधार लेकर ही किया था। पुलिस ने बद्रीप्रसाद और हुनरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गोलू और शाकिर फरार हैं। ये दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं।
000

