सीबीएसई 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू, 1 लाख से

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं एक दिन यानी 23 अगस्त 2022 से शुरू है और 29 अगस्त को समाप्त होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

0वीं की परीक्षा 23 अगस्त को गणित की परीक्षा से शुरू होगी और 29 अगस्त को भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी। बोर्ड द्वारा जारी पहले की अधिसूचना के अनुसार कंपार्टमेंट परीक्षा केवल सब्जेक्टिव मोड में टर्म II पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएगी। छात्रों को सीबीएसई द्वारा प्रदान की गई उत्तर पुस्तिका पर अपने उत्तर लिखने होंगे. 10वीं की अधिकांश परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होंगी, हालांकि कुछ पेपर सुबह 10.30 से 11:30 बजे तक भी होंगे. परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सभी पेपर में 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा।

— 000

प्रातिक्रिया दे