सरकार ने ही बताया उज्जवला योजना का सच… 4.13 करोड़ लोगों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर

-9 करोड़ से अधिक हैं उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

नई दिल्ली। अगस्त महीने की पहली तारीख को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई, लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम जस के तस बने हुए है। सरकार ने सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाय) के लभार्थियों के लिए सब्सिडी बरकरार रखी है। बाकी के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है। लेकिन सरकार की तरफ से संसद में पेश किए गए एक आंकड़े से पता चला कि बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया है।

राज्यमंत्री ने बताए आंकड़े

केंद्र सरकार ने बीते दिन संसद में उज्ज्वला योजना के के तहत दिए गए गैस कनेक्शन की रिफिलिंग के आंकड़े बताए। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया है। वहीं, 7.67 करोड़ लाभाथिर्यों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उज्ज्वला योजना के लभार्थियों से जुड़ी जानकारी मांगी थी।


भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था जवाहिरी

हिजाब विवाद में पढ़ी थी कविता—

जवाहिरी हाल के कुछ सालों में भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा था। हिजाब विवाद पर अल जवाहिरी ने जारी किया था बयान- अल कायदा चीफ अल जवाहरी ने कर्नाटक के हिजाब विवाद पर वीडियो बयान जारी किया था। इस वीडियो में विवाद के मुख्य चेहरे मुस्कान को बहन बताते हुए उसके लिए कविता पढ़ी थी। यही नहीं, आतंकी ने मुस्कान के लिए भारत सरकार के खिलाफ खड़े होने के लिए भारतीय मुसलमानों को उसकाया था। अल जवाहिरी ने कुछ महीनों पहले ही वीडियो बयान जारी करके कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया था और कश्मीर में जेहाद का ऐलान किया था। साथ ही भारत के मुसलमानों को कश्मीर के साथ खड़े होने को कहा था। अल जवाहिरी ने वीडियो बयान में जामिया में लगे नारे ‘तेरा मेरा रिश्ता क्या-ला इलाहा इल्लल्लाह’ का जिक्र भी किया था। सितंबर 2021 के बाद लगातार अपने दो वीडियो में अल जवाहरी ने कश्मीर को लेकर बयानबाजी की थी और कश्मीर में जेहाद का एलान किया था। जबकि कई वीडियो में भारत में होने वाले लोकल विवाद जैसे- हिजाब और राम नवमी विवाद को लेकर भी बयानबाजी की थी, इसीलिए अब इस आतंकी को मारा जाना भारत के लिए काफी राहत भरी बात है।

प्रातिक्रिया दे