ईडी के निदेशक संजय मिश्रा को एक साल का सेवा विस्तार दिए जाने के मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी की है। इसी बीच, सामने आया है कि संजय कुमार मिश्रा के ईडी के निदेशक बनने के बाद से ईडी में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। गौरतलब है कि संजय कुमार मिश्रा ने साल 2018 में ईडी के निदेशक का पद ग्रहण किया था।
अधिकारियों की बढ़ी है संख्या
2018 में जब संजय मिश्रा ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था तो एजेंसी में पांच विशेष निदेशक और 18 संयुक्त निदेशक थे। इनमें से कई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से थे। वहीं, इस समय एजेंसी में नौ विशेष निदेशक, तीन अतिरिक्त निदेशक, 36 संयुक्त निदेशक और 18 उप निदेशक हैं। ईडी में प्रतिनियुक्ति के लिए अब आयकर, महानिदेशालय जीएसटी आसूचना एवं सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों को वरीयता दी जाती है। बता दें कि अधिकारी केंद्र और राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिनियुक्ति होकर ईडी में आते हैं।
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में बनाए गए हैं कार्यालय
इतना ही नहीं, 2018 के बाद से इस चार सालों में ईडी ने मेघालय, कर्नाटक, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम जैसे राज्यों में भी अपने कार्यालय स्थापित किए हैं। ईडी ने पिछले साल अगस्त में मेघालय में अपना पहला कार्यालय स्थापित किया था। नया उप-क्षेत्रीय कार्यालय राज्य की राजधानी शिलांग में स्थित है और ये गुवाहाटी में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय- II के अधीन होकर कार्य करेगा। शिलांग में नए उप-क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व उप निदेशक-रैंक के अधिकारी करते हैं।
गंगटोक और अगरतला में भी बनाया है उप क्षेत्रीय कार्यालय
इसी तरह ईडी ने पिछले साल अगस्त में मणिपुर में भी अपना पहला कार्यालय बनाया है। ये भी राज्य की राजधानी में स्थित है और गुवाहाटी में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय- II के तहत काम कर रहा है। इन दोनों राज्यों के अलावा ईडी ने पिछले साल सितंबर में कर्नाटक के मंगलुरु में अपना नया कार्यालय स्थापित किया था। राज्य के 15 जिलों में इसका अधिकार क्षेत्र है। वहीं, ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में गंगटोक में अपना चौथा उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया था। इसके बाद ईडी ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इसी तरह से अपना एक उप-क्षेत्रीय कार्यालय बनाया था।
2018 में संजय कुमार मिश्रा की निदेशक के रूप में हुई थी नियुक्ति
गौरतलब है कि संजय कुमार मिश्रा को नवंबर 2018 में प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। संजय मिश्रा 1984-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) आयकर कैडर के अधिकारी हैं। उन्हें पहले जांच एजेंसी में प्रमुख विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। ईडी में नियुक्ति से पहले संजय मिश्रा दिल्ली में आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में उनको एक साल का सेवा विस्तार दिया था और उनका कार्यकाल 18 नवंबर, 2022 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया था।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों के मामलों में अपनी कार्रवाई को लेकर ईडी इस समय चर्चा में है। चाहे वो कार्रवाई शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ हो या सोनिया गांधी या राहुल गांधी के खिलाफ या पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्सी के मामले में हो, ईडी की चर्चा हर ओर है।

